2 बच्चों के पिता को दिल दे बैठी थी ये हसीना, शादी के बाद बदली जिंदगी, खो बैठी अपनी पहचान

Bollywood Actress: हम जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने अपने करियर के पीक पर फेमस फिल्ममेकर और दो बच्चों के पिता से शादी कर ली थी.

Bollywood Actress: हम जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने अपने करियर के पीक पर फेमस फिल्ममेकर और दो बच्चों के पिता से शादी कर ली थी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Soni Razdan

Soni Razdan Photograph: (Soni Razdan Instagram)

Bollywood Actress: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ये हसीना 80 और 90 के शुरुआती दशक में जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं. इन्होंने अपने करियर में  कई हिट फिल्में दीं, लेकिन अपने करियर के पीक पर इस एक्ट्रेस ने फेमस फिल्ममेकर से शादी कर ली थी, जो पहले से दो बच्चों के पिता थे.  इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने शादी करते ही एक्टिंग से दूरी बना ली और फिर उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया. यहां तक कि एक्ट्रेस अपनी पहचान खो बैठी और पति के नाम से ही जानी जाने लगी. चलिए जानते हैं, क्या है इनका नाम.

Advertisment

क्या है इस एक्ट्रेस का नाम? 

हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान की, जो 25 अक्टूबर को अपना 69वां जन्मदिन (Soni Razdan Birthday) मना रही हैं. सोनी के पिता कश्मीरी पंडित और मां जर्मन-ब्रिटिश थीं, ऐसे में उन्होंने दोनों कल्चर को अपनाया था. वहीं, सोनी को बचपन से ही एक्टिंग करना पसंद था, ऐसे में उन्होंने  अंग्रेजी थिएटर में करियर की शुरुआत की और फिर एक अंग्रेजी फिल्म 'द कलेक्टर' में भी काम किया था. फिर साल 1981 में सोनी ने बंगाली फिल्म '36 चौरंघी लेन' में काम किया और इसी साल उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म  'आहिस्ता-आहिस्ता' में भी देखा गया था. 

करियर के पीक पर की शादी

सोनी राजदान ने आहिस्ता-आहिस्ता के बाद मंडी, सारांश,त्रिकाल,खामोश जैसी कई फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता. लेकिन फिर उनकी जिंदगी में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की एंट्री हुई. महेश भट्ट की इससे पहले लॉरेन ब्राइट यानी किरण भट्ट से शादी हुई थी, उनके दो बच्चे भी थे. लेकिन सोनी से मिलने के बाद दोनों को प्यार हो गया और फिर 1986 में इनकी शादी हो गई थी. लेकिन इस शादी का सोनी राजदान के करियर पर गहर असर पड़ा था. एक्ट्रेस को काम मिलना बंद हो गया था और एक समय बाद उन्होंने पर्दे से पूरी तरह दूरी बना ली थी.

पति और बेटी के नाम से मिली पहचान

सोनी राजदान ने खुद इस बारे में बात की थी उन्होंने इंडस्ट्री में अच्छा काम किया लेकिन  इसके बावजूद भी लोग उन्हें अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की पत्नी के तौर पर जानते हैं. सोनी राजदान ने कहा था- ' मेरी पूरी जिंदगी, आज भी, मैं किसी और की पहचान बनी हुई हूं. मैं बहुत साफ कहना चाहती हूं, मेरी लड़ाई अब भी यही है कि लोग मुझे 'मैं जो हूं' उसी नाम से जानें. मैं अपने परिवारवालों की कामयाबी से बहुत खुश हूं. मैं खुश क्यों न होऊं? शायद मेरी किस्मत में यही लिखा था.'

ये भी पढ़ें- ‘जटाधारा’ के क्लाइमैक्स के लिए सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा ने किया था कमिटमेंट, 24 घंटे तक लगातार किया ये काम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Soni Razdan latest news in Hindi Mahesh Bhatt Soni Razdan Birthay alia bhatt soni razdan Soni Razdan post Soni Razdan news मनोरंजन न्यूज़
Advertisment