सोनम ने बॉलीवुड की इस फिल्म को देखकर रची थी राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश, भाई ने खोली पोलपट्टी

Raja Raghuwanshi Hatyakand: राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब गुत्थी धीरे-धीरे सुलझने लगी है. वहीं अब कहा जा रहा है कि इस हनीमून हत्या मामले में सोनम ने इस बॉलीवुड फिल्म से प्रेरित होकर मर्डर की साजिश रची थी.

Raja Raghuwanshi Hatyakand: राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब गुत्थी धीरे-धीरे सुलझने लगी है. वहीं अब कहा जा रहा है कि इस हनीमून हत्या मामले में सोनम ने इस बॉलीवुड फिल्म से प्रेरित होकर मर्डर की साजिश रची थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sonam Raghuvanshi Planned Husband raja raghuwanshi Murder hatyakand like Film humraz

Raja Raghuwanshi Hatyakand

Raja Raghuwanshi Hatyakand: इंदौर के मशहूर कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. ये मामला जितना दर्दनाक है, उतना ही चौंकाने वाला भी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस हत्या के पीछे कोई बाहरी नहीं, बल्कि खुद राजा की नई नवेली पत्नी सोनम रघुवंशी ही मास्टरमाइंड निकली. वहीं इस घटना ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. पति की रहस्यमयी तरीके से मौत और सोनम पर हत्या की साजिश का आरोप लगना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लग रहा. जी हां, अब कहा जा रहा है कि इस हनीमून हत्या मामले में सोनम ने इस बॉलीवुड फिल्म से प्रेरित होकर मर्डर की साजिश रची थी.

Advertisment

'हमराज' फिल्म से ली प्रेरणा?

आपको बता दें कि राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने जो दावा किया है, वो इस मामले को और भी डरावना बना देता है. उनका कहना है कि सोनम ने हत्या की ये साजिश 2002 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘हमराज’ से प्रेरित होकर रची. बता दें, इस थ्रिलर फिल्म में बॉबी देओल, अक्षय खन्ना और अमीषा पटेल ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं.

फिल्म में अमीषा पटेल का किरदार (प्रिया) अपने प्रेमी अक्षय खन्ना (करण) के साथ मिलकर एक अमीर बिजनेसमैन बॉबी देओल (राज) से शादी करती है ताकि उसकी संपत्ति पर कब्जा किया जा सके. बाद में दोनों मिलकर राज की हत्या की साजिश रचते हैं.

फिल्म जैसी है कहानी

सचिन रघुवंशी के मुताबिक, सोनम ने भी इसी तरह राजा की हत्या की योजना बनाई. उन्होंने बताया कि सोनम का किसी और व्यक्ति से अफेयर था और पैसों के लालच में उसने राजा से शादी की. राजा को ट्रैकिंग का बहुत शौक था, जिसका फायदा उठाते हुए सोनम उसे हनीमून के बहाने मेघालय के पहाड़ों में ले गई. वहां उसने राजा की लोकेशन सुपारी किलर्स को भेज दी और हत्या की पूरी साजिश को अंजाम दिलवाया.

hjh

जांच में जुटी पुलिस

वहीं पुलिस अब इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है. कई टेक्निकल सबूत जुटाए जा रहे हैं, जिनमें मोबाइल लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड और सोनम के संपर्क में आए लोगों की जानकारी शामिल है. बताया जा रहा है कि राजा की हत्या को एक दुर्घटना के रूप में दिखाने की कोशिश की गई थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों ने इस मामले को हत्या की ओर मोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा के पति को मिली कर्मों की सजा, वीडियो शेयर कर बोले- 'अपनी बीवी का कभी मजाक मत उड़ाना'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Raja Raghuwanshi Hatyakand sonam raghuwanshi Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi
      
Advertisment