सोनम कपूर जो कभी नहीं जा पाईं काॅलेज, अब बेटे की पढ़ाई के लिए पाई-पाई कर रही सेव

Sonam Kapoor: सोनम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो अपने बेटे वायु की पढ़ाई के लिए पहले से पैसे सेव कर रही हैं. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

Sonam Kapoor: सोनम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो अपने बेटे वायु की पढ़ाई के लिए पहले से पैसे सेव कर रही हैं. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sonam Kapoor saving money for her son education said this about her husband.....

Sonam Kapoor News

Sonam Kapoor: बॉलीवुड की फैशन क्वीन कही जाने वाली सोनम कपूर अक्सर अपने स्टाइल और ग्लैमर की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस किसी और वजह से चर्चा में आ गईं हैं. बता दें, सोनम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो अपने बेटे वायु की पढ़ाई के लिए पहले से पैसे सेव कर रही हैं. अब ऐसे में उनकी इस बात को सुनकर फैंस काफी हैरान हो रहे हैं. आइए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

बेटे की भविष्य की प्लानिंग कर रहीं सोनम कपूर

जी हां, सोनम कपूर ने अपने बेटे की भविष्य की प्लानिंग की है, जो कि वाकई काबिले तारीफ है. आपको बता दें कि सोनम कपूर ने इंटरव्यू में  
बातचीत के दौरान कहा, 'मैं अपने बेटे की पढ़ाई को लेकर बहुत सजग हूं. चाहे वो भारत में पढ़े या विदेश में, मैं चाहती हूं कि उसकी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के पूरी हो. इसलिए मैं अब से ही उसके लिए सेविंग कर रही हूं.'

कभी कॉलेज नहीं गईं सोनम कपूर

वहीं सोनम कपूर ने कहा कि 'वो कभी कॉलेज नहीं गईं, लेकिन उनके पति और बिजनेसमैन आनंद आहूजा यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के द व्हार्टन स्कूल से पढ़े हैं. ऐसे में जब उन्होंने पति का कॉलेज देखा तो सोनम को जलन हुई थी. इसके बाद वो कहती हैं कि मैं वायु की पढ़ाई के लिए पैसे बचा रही हूं मैं चाहती हूं वो रीडर बने.' 

 बता दें कि कुछ वक्त पहले सोनम ने बताया था कि उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा अपनी पढ़ाई पूरी न करना है. एक्ट्रेस ने कहा था, 'मैंने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. फिर मैं आई और एक्ट्रेस बन गई. मैं चार साल और इंतजार कर सकती थी.'

ये भी पढ़ें: 4 बच्चों,11 पोते-पोतियों और 4 परपोते-परपोतियों, मां के निधन से टूटे बोनी कपूर ने बताई मां की अनगिनत यादें

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Sonam Kapoor हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें sonam kapoor and anand ahuja sonam kapoor ahuja sonam kapoor ahuja news Actor Sonam kapoor Bollywood Actor Sonam Kapoor
      
Advertisment