सोनाली बेंद्रे ने जब राज ठाकरे संग अपने संबंध के बारे में किया था खुलासा, कहा था -'दशकों से हम एक-दूसरे को'

Sonali Bendra on Raj Thackeray affair rumors: 90 के दशक की मशहूर अदाकारा सोनाली बेंद्रे का नाम राज ठाकरे संग जुड़ चुका है. लेकिन जब एक्ट्रेस ने राज ठाकरे संग अपने संबंध के बारे में खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया. जानिए एक्ट्रेस ने इस रिश्ते के बारे में क्या कहा था.

Sonali Bendra on Raj Thackeray affair rumors: 90 के दशक की मशहूर अदाकारा सोनाली बेंद्रे का नाम राज ठाकरे संग जुड़ चुका है. लेकिन जब एक्ट्रेस ने राज ठाकरे संग अपने संबंध के बारे में खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया. जानिए एक्ट्रेस ने इस रिश्ते के बारे में क्या कहा था.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-13T170924.776

राज ठाकरे संग जुड़ा था सोनाली का नाम

Sonali Bendra on Raj Thackeray affair rumors: सोनाली ब्रेंदे बॉलीवुड की वो खूबसूरत हसीना हैं जिनका चॉर्म लोगों में आज तक कम नहीं हुआ. मेटास्टेटिक कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात देने के बाद भी सोनाली ने स्टाइलिश दिखना नहीं छोड़ा. वह 50 की हो गई हैं, लेकिन इसके बाद भी उनका खुद को कैरी करने का तरीका यंग एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ देता है. यही वजह है कि सोनाली आज भी जहां दिखती हैं अपने लुक्स और खूबसूरती की वजह से छा जाती हैं.  

Advertisment

राज ठाकरे संग जुड़ा था सोनाली का नाम

वहीं सोनाली अपनी खूबसूरती के अलावा अपनी लव-अफेयर की खबरों को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं. उनका नाम सुनील शेट्टी समेत कई लोगों के साथ जुड़ चुका है. इनमें से एक नाम राजनेता बाला साहब ठाकरे के भतीजे और मशहूर राजनेता राज ठाकरे का भी है. ऐसी अफवाहें थीं कि राज ठाकरे एक्ट्रेस सोनाली से मोहब्बत करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज ठाकरे सोनाली से शादी करना चाहते थे, लेकिन जब ये बात शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे तक पहुंची तो उन्होंने राज ठाकरे को सोनाली से शादी से साफ मना कर दिया, जिससे दोनों का रिश्ता वहीं खत्म हो गया. लेकिन जब एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और राज ठाकरे संग अपने संबंध के बारे में खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया.

सोनाली ने किया था खुलासा

सोनाली ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में राज ठाकरे संग अपने लिंक-अप की खबरों पर बात करते हुए कहा था कि 'क्या वो वाकई मुझे... मुझे तो शक है. मुझे लगता है कि जब लोग इस तरह की बातें करते हैं तो यह अच्छा नहीं लगता. इसमें परिवार शामिल हैं और लोग भी इसमें शामिल हैं. आगे एक्ट्रेस ने कहा था कि- शुरुआत से ही राज ठाकरे और उनके परिवार के बाच अच्छा रिलेशन रहा है. परिवार वालों के साथ ही दूसरे लोग भी इससे जुड़े हुए हैं. मैंने कभी बताया नहीं कि, मेरे जीजा क्रिकेटर हैं और वो राज ठाकरे के कजिन के साथ क्रिकेट खेलते थे. साथ ही मेरी बहन की सास कॉलेज में लिटरेचर डिपार्टमेंट में हेड थीं. तो राज के पापा को उन्होंने उनकी वजह से जाना. वहीं राज की पत्नी शर्मिला और राज की सास और मेरी मासी, सबसे अच्छी दोस्त थीं. शर्मिला की मां ने मुझे 10 दिनों तक अपने पास रखा था क्योंकि आप जानते हैं कि वो मेरी मां की छोटी बहन हैं. मेरी मासी हैं.'  ऐसे ही कर कोई किसी न किसी वजह से एक दूसरे को जानता है.' वहीं सोनाली के इस बयान के बाद ये तो साफ हो गया है कि उनका राज ठाकरे संग कोई अफेयर नहीं था. उनके इस खुलासे ने उनके और राज ठाकरे के अफेयर की खबरें उड़ाने वालों को हैरान जरूर कर दिया.

ये भी पढे़ें- संजय-करिश्मा की बेटी है बेहद खूबसूरत, हूबहू मां की है कॉपी, ग्लैमर वर्ल्ड से रहती है कोसों दूर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Sonali Bendre Raj Thakrey Sonali Bendre raj thackeray raj thackeray affair rumours with sonali bendre break silence
      
Advertisment