सोनाक्षी ने पति जहीर को लेकर पिता से कह दी इतनी बड़ी बात, शत्रुघ्न सिन्हा ने भी दिया करारा जवाब

Sonakshi Sinha Seen with parents: सोनाक्षी सिन्हा जहीर संग शादी के बाद से ही मायके जाती नहीं दिखी हैं. लेकिन अब हाल ही में सोनाक्षी अपने मम्मी-पापा संग दिखी हैं, जिसका एक वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान उनके साथ उनके पति जहीर भी नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-17-Nov-2024-08-59-PM-7533

सोनाक्षी पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ

Sonakshi Sinha Seen with parents: शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग 23 जून, 2024 को शादी की थी. एक्ट्रेस की शादी में परिवार के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे. दोनों के अलग- अलग धर्म होने की वजह से इनकी शादी काफी चर्चा में रही. इस शादी को लव जिहाद तक कह दिया गया. वहीं इस शादी को लेकर सोनाक्षी और उनके परिवार के बीच काफी मनमुटाव की खबरें सुनने को भी मिली थीं.

Advertisment

एक्ट्रेस की शादी से नाराज थे पैरेंट्स?

एक्ट्रेस की शादी से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि उनके पिता और दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा उनके इस फैसले से नाराज हैं और वह एक्ट्रेस की शादी में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, शत्रुघ्न सिन्हा शादी में पत्नी संग शामिल हुए और इन सभी खबरों को महज अफवाह करार दे दिया था. लेकिन शादी में सोनाक्षी के दोनों भाईयों का न आना कही न कही इस और इशारा करता है कि परिवार के बीच सब कुछ ठीक नहीं हैं. वहीं सोनाक्षी-जहीर की शादी के 5 महीने बीत गए लेकिन अब तक एक्ट्रेस को एक बार भी उनके मायके जाते नहीं देखा गया नहीं उन्हें मायकों वालों के साथ स्पाॅट किया गया. 

शादी के बाद पहली बार मम्मी-पापा से मिली सोनाक्षी

लेकिन अब हाल ही में सोनाक्षी-जहीर संग शादी के बाद अपने मम्मी-पापा संग दिखी हैं, जिसका एक वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान उनके साथ उनके पति जहीर भी नजर आ रहे हैं. जी हां, जहीर संग शादी के लंबे समय बाद सोनाक्षी को पब्लिकली उनके पैरेंट्स के साथ देखा गया. सोनाक्षी जिस जगह पर अपनी फैमिली के साथ दिखी हैं, वो जगह कोई और नहीं बल्कि कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा' शो है. जी हां, कपिल के अपकमिंग एपिसोड में सिन्हा परिवार नजर आने वाला है. इसी शो में सोनाक्षी अपने पैरेंट्स संग दिखाई देंगी. इस दौरान जहीर भी इस शो शिरकत करेंगे. हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ है, जो आते ही इंटरनेट पर छा गया है.

सोनाक्षी ने पिता से कह दी इतनी बड़ी बात

कपिल के शो में फैमिली सीक्रेट भी खुले. इस दौरान जहां एक तरफ सोनाक्षी की कपिल संग मस्ती करती दिखीं. तो वहीं बातों-बातों में उन्होंने पिता शत्रुघ्न सिन्हा से कहा कि वह अपने दामाद को ठीक से नहीं जानते. एक्ट्रेस बोलीं कि- आपकी बेटी को अगर कोई खामोश करा सकता है तो वह है जहीर. इसका जवाब देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि तब तो बेटी सही जगह गई है. इसके अलावा शो के प्रोमो में शत्रुघ्न और पूनम को लेकर भी कई बातें हुईं, जो लोगों को खूब पंसद आ रही हैं. कपिल के शो का प्रोमो फैंस को काफी इंप्रेसिव लग रहा है. फिलहाल इस प्रोमो ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है. 

ये भी पढ़ें-14 साल के लड़के ने सपना चौधरी के साथ स्टेज पर किया कुछ ऐसा, शर्म से पानी-पानी हो गईं डांसर

latest-news Sonakshi Sinha Satrughan Sinha Entertainment News in Hindi Sinha family Zaheer iqbal Viral Video Kapil Sharma Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal poonam sinha
      
Advertisment