Advertisment

Sonakshi Sinha ने शादी के बाद रैंप पर बिखेरा जलवा, VIDEO वायरल

सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल में दीवा एक फैशन शो में शामिल हुई थीं जहां उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक्स से महफिल में चार चांद लगा दिए.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Sonakshi Sinha Ramp Walk
Advertisment

Sonakshi Sinha Ramp Walk: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित एक फैशन शो में भाग लिया था. इंडिया कॉउचर वीक में सोनाक्षी भी शो-स्टॉपर बनकर रैंप पर उतरी थीं. उन्होंने डिजाइनर डॉली जे के लिए रैंप वॉक किया जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अपनी दिलकश अदाओं और हुस्न से सोनाक्षी ने रैंप पर जैसे आग लगा दी. वह एकदम एंजॉय करते हुए बिंदास रैंप वॉ कर रही थीं. एक्ट्रेस के इस शो के वीडियो को देख फैंस इस नई-नवेली दुल्हन के कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर एक पैपराज़ी ने अभिनेत्री का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह ज़हीर इकबाल के साथ शादी के बाद पहली बार रैंप पर चल रही थीं.

फिश-कट गाउन में कयामत लगीं सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा ने इस फैशन शो के लिए हाई स्लिट और एम्बेलिशमेंट के साथ एक शिमरी पिंक गाउन पहना था. उन्होंने शानदार आउटफिट को केप और हील्स के साथ जोड़ा गया था. सोनाक्षी ने इवेंट में मौजूद मेहमानों को डांस करते हुए ग्रीट किया. वह द कार्डिगन्स के गाने लवफूल पर डांस करते हुए रैंप वॉक कर रही थीं. रैंप पर मौजूद सिंगर इस गाने को लाइव गा रही थीं और सोनाक्षी उनके साथ कदम थिरका रही थीं. एक्ट्रेस की अदाएं देख हर कोई उनपर फिदा हो गया. 

सोशल मीडिया पर फैंस सोनाक्षी के कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही फैंस ने उनके ग्लैमरस और फिटनेस को भी सराहा. जहीर इकबाल के साथ शादी के बाद सोनाक्षी में कोई बदलाव नहीं आया है. वो पहले ही तरह बिंदास होकर अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं. 

इवेटं के बाद सोनाक्षी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब सादगी वाली दुल्हनों का दौर वापस लौट रहा है. इसलि उन्होंने भी अपनी शादी में काफी एंजॉय किया क्योंकि वह अपने ब्राइडल आउटफिट में सहज थीं. वह सांस ले पा रही थी और इधर-उधर घूम पा रही थीं और मैंने खुद पर कोई तनाव नहीं लिया."

अपनी शादी के लिए आउटफिट चुनने के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी ने बताया कि उन्हें और जहीर को अपने ब्राइडल आउटफिट को चुनने में पांच मिनट लगे. सोनाक्षी हमेशा से शादी के लिए लाल साड़ी पहनना चाहती थीं. उन्होंने शादी और हस्ताक्षर समारोह में अपनी मां की साड़ी और उनके गहने पहने थे. सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को मुंबई में मुंबई में अपने आवास पर इंटिमेंट वेडिंग की थी. 

 

Zaheer Iqbal Sonakshi Sinha after marriage Zaheer Iqbal with Sonakshi Sinha
Advertisment
Advertisment
Advertisment