Advertisment

सोनाक्षी सिन्हा अपनी इस हरकत की वजह से हुईं शर्मिंदा, शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी की लोगों ने खूब की आलोचना

sonakshi sinha controversy: बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच आज हम आपको उनके बारे में एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें सरेआम शर्मिंदा होना पड़ा था.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-12-02T161510.970

सोनाक्षी सिन्हा की इस गलती की वजह से लोग उठाने लगे थे परवरिश पर सवाल

Advertisment

sonakshi sinha controversy: सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग 23 जून, 2024 को शादी की थी. एक्ट्रेस की शादी में परिवार के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे. दोनों के अलग- अलग धर्म होने की वजह से इनकी शादी काफी चर्चा में रही. वहीं शादी के बाद से ही सोनाक्षी लगातार किसी न किसी वजह से खबरों में छाई हुई हैं. कभी अपने मुस्लिम लड़के संग शादी को लेकर तो कभी परिवार संग शादी के बाद मनमुटाव को लेकर. हालांकि इससे पहले भी बी-टाउन की दबंग गर्ल कई कारणों से चर्चा में रही हैं.  

लोगों ने उठाए संस्कार पर सवाल

एक बार तो सोनाक्षी ने सरेआम टीवी पर ऐसी गलती थी कि लोगों ने उनके जीके नॉलेज पर सवाल  उठा दिया था. लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. यहां तक कि उनके संस्कार और परवरिश पर भी सवाल उठाने लग गए थे. लोगों ने सबसे ज्यादा मजाक इस चीज का उड़ाया कि सोनाक्षी के पिता और उनके भाई व ऐक्ट्रेस के भी भाइयों के नाम रामायण के पात्रों पर रखे गए हैं. इतना ही नहीं, उनके घर का नाम भी रामायण है. इस सब के बावजूद सोनाक्षी को रामायण के बारे में कुछ भी नहीं पता है.

रामायण से जुड़े सवाल का नहीं दे पाईं जवाब  

दरअसल, रामायण से तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं. ये उस वक्त कि बात है जब सोनाक्षी 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन में नजर आई थीं. इस दौरान शो में अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस से सवाल किया था कि 'रामायण में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे?' इसके लिए चार ऑप्शन थे- सुग्रीव, लक्ष्मण, सीता और राम. यह सवाल 1 लाख 60 हजार रुपये के लिए था. 

लोगों ने उड़ाया सोनाक्षी का खूब मजाक

वहीं रामायण से जुड़े इस सवाल को लेकर सोनाक्षी काफी कंफ्यूज हो गई थीं और गलत-गलत जवाब देने लगी थीं. सोनाक्षी ने इस सवाल के जवाब को लेकर कंटेस्टेंट से कहा कि 'मुझे लगता है इसका जवाब सीता है'. इसके बाद उन्होंने कहा 'मुझे लगता है इसका जवाब राम है'. सोनाक्षी के दोनों जवाब को सुन अमिताभ भी थोड़े से हैरान दिखे. इसके बाद लोगों ने सोनाक्षी को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसकी वजह से कई दिनों तक लोग सोनाक्षी को ट्रोल करते दिखे थे.लोगों ने इस दौरान उनके संस्कार और परवरिश को लेकर भी तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी थी. यह ट्रोलिंग इतनी ज्यादा थी कि ट्विटर पर #YoSonakshiSoDumb ट्रेंड होने लगा था. 

New Project - 2024-12-02T161335.716

मुकेश खन्ना भी नहीं रहे पीछे

इतना ही नहीं, इसके बाद दूरदर्शन पर रामायण के दोबारा प्रसारण के समय मुकेश खन्ना ने भी सोनाक्षी पर तंज कसते हुए कहा था कि रामायण' का दोबारा प्रसारण कई लोगों के लिए उपयोगी है. सोनाक्षी जैसे लोगों को अपनी संस्कृति और इतिहास को जानने में मदद करेगा. मुकेश खन्ना के इस तंज के बाद सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी का बचाव किया था. 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की जीत से गदगद हुआ बॉलिवुड, मिलने पहुंचे ये सितारे

Ramayan Sonakshi-Zaheer Wedding Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal latest-news Sonakshi Sinha Satrughan Sinha Entertainment News in Hindi latest bollywood gossip Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment