Son Of Sardaar 2 New Release Date: बॉलीवुड के दमदार एक्टर अजय देवगन अब एक्शन के बाद कॉमेडी के अवतार में नजर आने वाले हैं. जी हां, उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है और इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. अब कहा जा रहा है कि ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज नहीं की जाएगी. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखरी क्या है ये पूरा मसला?
अब 25 जुलाई को नहीं रिलीज होगी फिल्म
दरअसल, अजय देवगन फिल्म्स के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर ये घोषणा की गई है कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब 25 जुलाई 2025 को रिलीज नहीं होगी. एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. इस पोस्ट में फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, 'जस्सी पाजी और टोली आपको अब 1 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दिखाई देंगे.'
फैंस को भावुक कर गए मुकुल देव
वहीं इस फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज किया गया था, जिसमें अजय देवगन के साथ पुरानी स्टारकास्ट के साथ-साथ कुछ नए चेहरे भी नजर आए. इस फिल्म में दिवंगत एक्टर मुकुल देव की भी अहम भूमिका है. ये फिल्म उनके करियर की आखिरी फिल्म होगी, जिसे देखकर फैंस काफी भावुक हो गए.
मृणाल ठाकुर संग नजर आएंगे अजय देवगन
वहीं इस बार फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, हालांकि कई दर्शक सोनाक्षी को मिस भी कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में कुब्रा सैत भी एक अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी Saiyaara , यहां जान लीजिए फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल्स