अजय देवगन ने शुरू की Son Of Sardaar 2 की शूटिंग, संजय दत्त का पत्ता साफ

अजय देवगन की कॉमेडी-ड्रामा 'सन ऑफ सरदार' के पहले भाग में संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अहम रोल निभाया था. अब खबर है कि दिग्गज अभिनेता को फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Son Of Sardaar 2

Son Of Sardaar 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल लेकर जल्द हाजिर होंगे. फिलहाल, फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई हैं. जी हां, आज 5 अगस्त को अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार की शूटिंग शुरू करने का ऐलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर शूटिंग की झलक दिखाई है. साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट का भी खुलासा हो गया है.लगभग एक दशक बाद सन ऑफ सरदार का सीक्वल बनाया जा रहा है. फिल्म के दूसरे भाग से संजय दत्त (Sanjay Dutt) को रिप्लेस करने की भी खबर सामने आ रही है. 

Advertisment

मजेदार है शूटिंग की झलक
सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर चंकी पांडे जैसे दिग्गज कलाकार होंगे. फिल्म की पहली झलक दिखाते हुए अजय देवगन ने एक वीडियो साझा किया है. उन्होंने शूटिंग आरम्भ होने की बात लिखी है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, #SonOfSardaar2 की यात्रा प्रार्थनाओं, आशीर्वाद और एक अद्भुत टीम के साथ शुरू होती है. वीडियो में अजय देवगन गुरुद्वारे में आशीर्वाद के साथ शूटिंग शुरू कर रहे हैं. उनके बेटे युग भी शूटिंग सेट पर नजर आते हैं. 

पंजाबी कुड़ी बनीं मृणाल ठाकुर
स्टारकास्ट में एक झलक मृणाल ठाकुर की देखने को मिलती है जो फुल पंजाबी कुड़ी लुक में भांगड़ा कर रही हैं. वह गुलाबी सूट में ढोल बजा रही हैं. चंकी पांडे डांस करते हुए स्पॉट होते हैं. हालांकि, फिल्म में संजय दत्ता नजर नहीं आते है.  

रवि किशन ने किया संजय दत्त को रिप्लेस
जैसा कि अटकलें में कहा जा रहा था कि सन ऑफ सरदार 2 से संजय दत्त को रिप्लेस कर दिया गया है. ये बात मेकर्स ने सच कर दी है. संजय दत्त को यूके के लिए उनका वीजा आवेदन खारिज होने के कारण इस फिल्म से हटाया गया है. फिल्म में उनका रोल रवि किशन निभाएंगे. 

Son of Sardaar sequal Ajay Devgn Son Of Sardaar Sanjay Dutt Son of Sardaar 2 actor ajay devgn
      
Advertisment