सगाई के लिए ऐसे तैयार हुई थीं सोभिता धूलिपाला, सामने आया BTS वीडियो

सोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य की सगाई ने हर किसी को हैरान कर दिया था. कपल काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सोभिता से पहले चैतन्य सामंथा रुथ प्रभु से तलाक ले चुके हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sobhita Dhulipala engagement

साउथ और बॉलीवुड पॉपुलर एक्ट्रेस सोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने हाल में सगाई की है. उन्होंने नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) संग 8 अगस्त को एक सीक्रेट समारोह में सगाई कर ली थी. सोशल मीडिया पर कपल ने अपनी सगाई की तस्वीरें साझा कर दी हैं. अब, एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें सोभिता अपने खास दिन के लिए तैयार होती हुई दिखाई दे रही हैं. इस क्लिप को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट श्रद्धा मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सगाई के लिए सोभिता ने काफी सादगी भरा लुक कैरी किया था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Advertisment

साउथ इंडियन ब्राइड बनीं सोभिता
फिलहाल, सोभिता ने अपनी सगाई से पहले रेडी होने का BTS वीडियो साझा किया है. इसमें वह मेकअप चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं. मेकअप आर्टिस्ट ने कपल को सगाई की शुभकामनाएं देते हुए क्लिप साझा किया है. सोभिता का लुक काफी सादगी भरा है. उन्होंने ब्लश पिंक कलर की मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी पहनी थी. पारंपरिक लंबी साउथ इंडियन चोटी के साथ, वह खूबसूरती से क्लासिक लग रही थीं.

वीडियो में सोभिता तैयार होते समय काफी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों में गजरा लगाया है और झूले पर बैठी अदाएं बिखेर रही हैं. साथ में चैतन्य उनके साथ स्पेशल डे को एंजॉय कर रहे हैं. 

इससे पहले, अभिनेता नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने समारोह की तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें लिखा था, "हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम उसे अपने परिवार में स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं. खुश जोड़े को बधाई.

फैंस ने कपल को बधाई दी और सोभिता के लुक की भी जमकर तारीफे की हैं. 

 

Naga Chaitanya Bollywood News gossip Bollywood News in Hindi Naga Chaitanya engagement Sobhita Dhulipala engagement bollywood news hindi Sobhita Dhulipala Sobhita Dhulipala films Bollywood news and gossip Bollywood News
      
Advertisment