/newsnation/media/media_files/IM10KBHU7yhcueWRri2v.jpg)
Sobhita Dhulipala Struggle Story
Sobhita Dhulipala Struggle: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की डेटिंग की पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं, और अब इस कपल ने सगाई कर ली है. हैदराबाद में नागा चैतन्य के घर पर ये सगाई समारोह रखा गया था. जहां नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली परिवारों में से एक, अक्किनेनी परिवार से आते हैं. उनके पिता नागार्जुन (Nagarjuna) बड़े स्टार रहे हैं. वहीं, शोभिता एक मर्चेंट नेवी इंजीनियर पिता और स्कूल टीचर मां की बेटी हैं. शोभिता ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनका नॉन-कन्वेंशनल अपीयरेंस, उनके स्ट्रगल का बहुत बड़ा कारण था.
रंग और सुंदरता को लेकर हुई रिजेक्ट
शोभिता ने एक पुराने इंटरव्यू में अपने करियर और स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा था- 'शुरुआत में सबकुछ एक युद्ध होता है. मैं फिल्मों के बैकग्राउंड से नहीं आई थी. मुझे याद है मेरे ऑडिशंस में मुझे बहुत बार कहा गया था कि मैं 'पर्याप्त गोरी' नहीं हूं. बहुत सी चीजें ऐड में काम करने के वक्त पता चलती हैं, जहां मुझे मेरे मुंह पे बोला गया कि मैं पर्याप्त सुंदर नहीं हूं. ऐसा नहीं है कि मैं हताश हो गई थी.' तब आप आउट ऑफ द बॉक्स सोचना शुरू करते हैं. कोई ब्रिलियंट कामयाब फिल्ममेकर आपको डिस्कवर करे इसका इंतजार नहीं करते. ऑडिशन देना मेरे अपने कंट्रोल में हैं, उसमें मुझे 100% देना है.'
ये भी पढ़ें-Naga Chaitanya ने सोभिता धूलीपाला संग की सगाई, सामने आई कपल की पहली PHOTO
शोभिता धुलिपाला वर्कफ्रंट
हालांकि, शोभिता ने लोगों की इस सोच को अपने रास्ते में नहीं आने दिया और बस अपने काम पर फोकस किया. शोभिता धुलिपाला के करियर की बात करें तो उन्होंने
हिंदी फिल्म 'रमन राघव 2.0' से डेब्यू किया था. इसके अलावा शोभिता ने तेलुगू की 'गुडाचारी', मलयालम की 'कुरूप' और तमिल की 'पोन्नियिन सेल्वन' जैसी बड़ी फिल्में भी की हैं. शोभिता ने 'स्लमडॉग मिलियनेयर' स्टार देव पटेल की हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' में भी काम किया है. वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' से वो चर्चा में आई थी, इस सीरीज में उन्हें काफी पसंद किया गया था. वहीं, अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की सीरीज नाइट मैनेजर में भी शोभिता को देखा गया था. वहीं अब शोभिता धुलिपाला जल्द ही हिंदी फिल्म 'सितारा' में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- नागार्जुन ने होने वाली बहू शोभिता धुलिपाला को बोला था Hot, बेटे की सगाई के बाद वायरल हो रहा पुराना Video