Advertisment

Singham Again Trailer: रावण बने अर्जुन कपूर का वध करने चला 'सिंघम', सीता हरण पर एक बार फिर जलेगी लंका

Singham Again Trailer: अजय देवग (Ajay Devgn) की मच अवेटेड एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन'का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sa

Singham Again Trailer:

Advertisment

Singham Again Trailer: अजय देवग (Ajay Devgn) की मच अवेटेड एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन'का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जो आखिरकार खत्म होने वाला है. मेकर्स ने आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर में दमदार एक्शन देखने को मिल रहा, जिसने आते ही दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया है. अजय देवगन के साथ-साथ रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ,  अक्षय कुमार,  दीपिका पादुकोण, करीना कपूर से लेकर कई कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं, जिसने  फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. 

कैसा है सिंघम का ट्रेलर?

ट्रेलर की शुरुआत 'सिंघम' यानी की अजय देवगन की एंट्री से होती है. इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है. जिसमें 'रामायण' का भी थोड़ा अंश देखने को मिलता है. फिल्म की कहानी को रामायण के कैरेक्टर्स से जोड़ के दिखाया गया है. जिसमें अजय देवगन- राम, करीना-सीता, रणवीर सिंह- हनूमान, टाइगर- लक्ष्मण और अर्जुन कपूर के रोल को रावण से जोड़ा गया है.  ट्रेलर में करीना का किंडनैप हो जाएगा, और दिखाया जाएगा कि कैसा अजय अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर उन्हें अर्जुन के चुंगल से बचाएंगे. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ दमदार डायलॉग भी सुनने को मिल रहे हैं. इसके अलावा ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी दमदार है, जो रोंगटे खड़े कर देता है. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का खूंखार विलेन लुक को लेडी सिंघम बनी दीपिका (Deepika Padukone) भी धमाल मचा रही हैं. बता दें, रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिंघम अगेन कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है. 

भूल भुलैया 3 से टकराएगी फिल्म

सिंघम अगेन का ट्रेलर इंडस्ट्री के इतिहास का सबसे लंबा ट्रेलर है, जो 4 मिनट 58 सेकंड का है. बता दें, सिंघम अगेन में कॉप यूनिवर्स के सभी कैरेक्टर्स नजर आने वाले हैं. जिसमें, अजय देवगन बाजीराव सिंघम के रूप में नजर आएंगे, जबकि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) संग्राम भालेराव (सिम्बा) और वीर सूर्यवंशी के अपने-अपने कैरेक्टर में नजर आएंगे. वहीं, इस कॉप यूनिवर्स में दीपिका पादुकोण पहली बार एक पुलिस वाले की भूमिका निभाती नजर आएंगी, वहीं टाइगर भी पुलिस के रोल में दिखेंगे. बता दें, ये फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से टकराएगी.

ये भी पढ़ें- 72 की उम्र में इस डांसर संग श्रद्धा कपूर के पापा ने किया सेंसुअल रोमांस, Video देख मची हाय तौबा!

singham again akshay Ajay Devgn Singham Again release date Entertainment News singham again ajaya devgan singham again trailer singham again ranveer singh Singham Again
Advertisment
Advertisment
Advertisment