सिंगर लकी अली जाना चाहते हैं पाकिस्तान, वीजा का कर रहे इंतजार, इन लोगों से मिलने को बेताब

भारतीय सिंगर लकी अली एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार उनके बयान ने सबका ध्यान खींचा है. सिंगर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई है.

भारतीय सिंगर लकी अली एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार उनके बयान ने सबका ध्यान खींचा है. सिंगर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई है.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Singer Lucky Ali

सिंगर लकी अली जाना चाहते हैं पाकिस्तान, वीजा का कर रहे इंतजार, इन लोगों से मिलने को बेताब

भारतीय सिंगर लकी अली एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार उनके बयान ने सबका ध्यान खींचा है. सिंगर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई है. जी हां, आपने सही सुना. लगता है कि लकी अली अब अपने रिश्तेदारों से मिलने और पंजाब के भेरा में अपने पैतृक घर की तलाश में हैं. बस अब उन्हें वीजा की जरूरत है. 

लकी अली जाना चाहते हैं पाकिस्तान

Advertisment

लकी अली का यह पोस्ट पाकिस्तान के एक पेज द्वारा रीपोस्ट किया गया, जिसमें लिखा था कि वे उम्मीद करते हैं कि उन्हें वीजा मिल जाएगा. पाकिस्तान के फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं, और कमेंट्स की बौछार शुरू हो गई. एक फैन ने लिखा, पाकिस्तान में आपका स्वागत है. तो दूसरे ने कहा, हम आपसे मिलना चाहते हैं. 

Lucky Ali

लकी अली कर रहे वीजा का इंतजार

इसके अलावा, इससे पहले लकी अली ने एक और बयान दिया था, जिसमें उन्होंने मुस्लिमों को आतंकवादी कहे जाने पर अपनी चिंताएं साझा की थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, आज के समय में मुस्लिम होना मतलब आप अकेले हैं. इस पर फैंस ने अलग-अलग कमेंट्स दीं. एक यूजर ने तो लिख दिया, उस्ताद जी, अच्छे लोग भी होते हैं और बुरे लोग भी. 

Lucky Ali

लेकिन सच में, क्या कोई अकेले रहना चाहता है जब लकी अली जैसे लीजेंड आपके साथ हों? ऐसे में फैंस ने यह भी कहा कि बुरे लोगों के साथ रहने से अच्छा है कि अकेले रहो. तो लकी अली, जब भी आप पाकिस्तान जाएं, अपने गाने लेकर जरूर जाएं.

Lucky Ali On Brahmans Lucky Ali apologise Lucky Ali Controversy Singer lucky ali Lucky Ali video Lucky Ali lucky ali death lucky Ali News Lucky Ali facebook post
Advertisment