Advertisment

शो में कोलकाता रेप-मर्डर प्रोटेस्ट गाना गाने को लेकर बौखलाए सिंगर, जानिए क्या है माजरा

Arijit Singh Viral Video: बाॅलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक इवेंट में नजर आ रहे हैं. इस दौरान सिंगर से फैंस कोलकाता रेप-मर्डर प्रोटेस्ट पर गाना गाने को कहते हैं और वो इससे गुस्सा हो जाते हैं.

Advertisment
author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (35)

गुस्से में दिखे सिंगर

Advertisment

Arijit Singh Viral Video: अपनी सुरीली आवाज और रोमांटिक गानों से करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह आज दुनिया में किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उनका गाया हर गाना लोगों के दिलों को छू जाता है. इन दिनों सिंगर यूके टूर पर हैं, जहां से आए दिन उनके शोज के वीडियोज सामने आ रहे हैं. इसी बीच अरिजीत का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फैंस पर नाराज होते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisment

गुस्से में दिखे अरिजीत सिंह

दरअसल, हुआ ये कि अरिजीत यूके में जब अपना लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे तो उस दौरान ऑडियंस ने सिंगर से एक ऐसा गाना गाने की डिमांड की जिससे वह स्टेज पर बौखला गए और उसे गाने से इनकार कर दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अरिजीत सिंह को आप गुस्से में ऑडियंस को वो गाना गाने के लिए मना करते देख सकते हैं.

फैंस से गाने को लेकर कही ये बात

Advertisment

बता दें कि ऑडियंस ने अरिजीत से कोलकाता में महिला डॉक्टर संग हुए रेप और मर्डर के बाद हो रहे प्रोटस्ट पर बना उनका गाना आर कोबे गाने की डिमांड कि थी. हालांकि सिंगर ने  ये कहते हुआ इस गाना को गाने से मना कर दिया कि 'ये गाना गाने की सही जगह नहीं है.' आगे सिंगर कहते है कि लोग यहां पर विरोध करने नहीं आए हैं.  वीडियो में अरिजीत आगे कहते दिख रहे हैं, 'अगर आप वाकई ये फील करते हैं, तो कोलकाता जाइए. कुछ लोगों को इकट्ठा कीजिए, सड़कों पर उतरिए.' उन्होंने आगे कहा- (आर कोबे) ये गाना पैसा कमाने के उद्देश्य से नहीं बनाया है ना ही कभी पैसे कमाने के लिए इस्तमाल होगा. इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है... इसपर कॉपीराइट नहीं है. इसके बाद अरिजीत अपना गाना 'रमता जोगी' गाते हुए वापस परफॉर्म करने लगते हैं. अब सिंगर का इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

Advertisment

अरिजीत ने कंपोज किया 'आर कोबे' गाना

बता दें कि, अरिजीत सिंह का गाना 'आर कोबे' 28 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. इस गाने को सिंगर ने लिखा और कंपोज किया है. कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर संग हुए रेप-मर्डर घटना के बाद सिंगर ने इस गाने से लोगों को महिलाओं के प्रति सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई में शामिल होने के लिए बनाया था, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या रूही की चाल से बदल जाएगी अरमान की कहानी? मंडप में छाया सन्नाटा

Entertainment News Viral Video Bollywood News latest-news Arijit Singh Kolkata Rape Murder Case Aar Kobe viral song
Advertisment
Advertisment