श्वेता तिवारी ने अपनी लेटेस्ट बेडरूम फोटोज साझा की हैं. इनमें दीवा नर्म बिस्तर पर आराम फरमाती हुई नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस अलसाई आंखों से आराम फरा रही हैं और किताब पढ़ रही हैं. उनके खुले बाल और कातिल मुस्कान आपके होश उड़ा देगी.
बेडरूम में नॉटी होते हुए श्वेता तिवारी ने फैंस को ये ट्रीट दी है. दीवा की इन अदाओं पर फैंस मर-मिटे हैं. कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
43 साल की उम्र में भी श्वेता तिवारी ने गजब का ग्लैमर मेंटेन किया हुआ है. वह हंसती-खिलखिलाती हुई कमाल की लग रही हैं.
इससे पहले अपने इंस्टा हैंडल पर एक्ट्रेस ने साड़ी फोटोज साझा की थीं. पीच कलर की इस साड़ी में श्वेता सुपर सेक्सी वुमेन लग रही थीं.
मॉडर्न बॉस लेडी अंदाज में भी वह गजब ढाती हैं. श्वेता के इस अंदाज को भी लोगों ने खूब सराहा था. कोई नहीं कह सकता कि वो दो बच्चों की मां हैं.
श्वेता तिवारी ने हाल में बाथरुम में बाथरोब पहनकर फोटोज क्लिक करवाए थे जो काफी वायरल हुए थे.