Shrima Rai On Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan ) ने साल 2007 में बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से शादी की थी. इन दोनों की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूम- धाम से हुई थी. शादी के बाद से ही ये कपल बाॅलीवुड के पाॅवर कहलाते थे. हालांकि इन दिनों ये कपल अलग होने को लेकर चर्चा में हैं. ऐश्वर्या-अभिषेक के रिश्ते को लेकर लगातार तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. लोग लगातार दोनों के रिश्तों पर मनगढंत और झूठी कहानियां बना रहे हैं. हालांकि, इस कपल ने कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन यह अनुमान लगाया गया कि बच्चन परिवार में पारिवारिक विवाद चल रहा है.
श्वेता ने भेजा था ऐश्वर्या की भाभी को फूल
इसी चर्चा के बीच अब हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय ने उनको लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे देख लोग ये कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस के रिश्ते उनकी भाभी के साथ भी ठीक नहीं. दरअसल, हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन की ननद श्वेता बच्चन ने एक्ट्रेस की भाभी यानी भाई की पत्नी श्रीमा राय को फूलों का गुलदस्ता भेजा था, जिसकी तस्वीर शेयर कर श्रीमा ने श्वेता को थैंक्स कहा था. ये सब देखकर लोग काफी हैरान भी हुए थे, उन्हें लगने लगा कि बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय के परिवार के बीच सब ठीक हो गया है और सारे विवाद खत्म हो गए हैं. लेकिन इसी चर्चा के बीच लोगों ने श्रीमा राय के कुछ ऐसा कह दिया, जिससे एक नया विवाद उजागर हुआ है.
ननद ऐश्वर्या पर श्रीमा ने कसा तंज
दरअसल, श्रीमा ने मई में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपने पति और ऐश्वर्या के भाई आदित्य राय और अपने दोनों बच्चों और एक्ट्रेस की मां बिंद्रा राय के साथ पोज देती नजर आ रही थीं. श्रीमा के इस पोस्ट को देख एक यूजर ने पूछ डाला कि आप ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के साथ कोई फोटो क्यों नहीं पोस्ट करती हैं. इस पर श्रीमा जवाब देने में नहीं चूकीं और ऐश्वर्या के फैंस को अभिनेत्री के पेज पर जाने की सलाह दी. श्रीमा ने कहा कि 'आप उनकी सभी तस्वीरें देखने के लिए उनके पेज पर जा सकते हैं और वहां आपको केवल उनकी तस्वीरें मिलेंगी और हमारी एक भी तस्वीर नहीं मिलेगी. इसे देख आपको संतुष्टि मिल जाएगी.' श्रीमा के इस काॅमेंट के बाद यूजर ने झट से उनकी बातों का जवाब दिया और लिखा, 'ओह तो इसका मतलब आप उनसे जलती हैं. बहुत खूब, बिल्कुल मैं तो उनका डाई हार्ड फैन हूं.'
/newsnation/media/media_files/2024/11/27/deNZQQCKOJVCShepngBT.jpg)
श्रीमा के पीछे पड़े ऐश के फैंस
वहीं श्रीमा भी पीछे रहने वालों में नहीं हैं. उन्होंने एक और कमेंट का जवाब दिया जिसमें लिखा था, 'मुझे तो पता ही नहीं था कि आप ऐश्वर्या राय की भाभी हैं, इस फोटो को देखने से पहले.' इसके जवाब में श्रीमा ने लिखा, 'गुड, मैं चाहती हूं कि आप मुझे देखें, मेरे वजूद की वजह से.' इस तरह के क्रप्टिक जवाबों ने रेडिटर्स को और चटपटी गॉसिप करने पर मजबूर कर दिया है. हालांकि, श्रीमा के कमेंट पर उस समय किसी का ध्यान नहीं गया था, लेकिन हाल ही में फैंस को यह पता चला और स्क्रीनशॉट अब इंटरनेट पर वायरल खूब वायरल हो रहे हैं.
श्रीमा-श्वेता को कहा ऐश का दुश्मन
फैंस ने यह भी बताया कि श्रीमा के दावों से अलग, ऐश्वर्या ने 2019 में आदित्य और उनके साथ एक तस्वीर शेयर की थीं, जिसमें कैप्शन था, 'फैमिली टाइम.' वहीं श्रीमा की टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'तो, यह अटकलें नहीं हैं, बल्कि ये सच है कि श्वेता और श्रीमा दोनों ही ऐश को को नापसंद करती हैं.' दूसरे यूजर ने जवाब दिया, 'दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है. इस तरह, दोनों बहनें दोस्त हैं.'
ये भी पढे़ं- 'स्क्विड गेम 2' के ट्रेलर में फिर दिखी मौत की गुड़िया , प्लेयर 456 आ रहा जानलेवा गेम के बीच करने मास्टरमाइंड का खात्मा
ऐश्वर्या राय बच्चन का भाभी संग चल रहा विवाद! श्रीमा ने ननद पर कसा ऐसा तंज सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Shrima Rai On Aishwarya Rai Bachchan: इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फिल्मों को लेकर ये किसी इवेंट को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच अब हाल ही में उनकी भाभी श्रीमा राय ने उनको लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे देख लोग ये कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस के रिश्ते उनकी भाभी के साथ भी ठीक नहीं .
Shrima Rai On Aishwarya Rai Bachchan: इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फिल्मों को लेकर ये किसी इवेंट को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच अब हाल ही में उनकी भाभी श्रीमा राय ने उनको लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे देख लोग ये कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस के रिश्ते उनकी भाभी के साथ भी ठीक नहीं .
ननद ऐश्वर्या पर श्रीमा ने कसा ऐसा तंज!
Shrima Rai On Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan ) ने साल 2007 में बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से शादी की थी. इन दोनों की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूम- धाम से हुई थी. शादी के बाद से ही ये कपल बाॅलीवुड के पाॅवर कहलाते थे. हालांकि इन दिनों ये कपल अलग होने को लेकर चर्चा में हैं. ऐश्वर्या-अभिषेक के रिश्ते को लेकर लगातार तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. लोग लगातार दोनों के रिश्तों पर मनगढंत और झूठी कहानियां बना रहे हैं. हालांकि, इस कपल ने कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन यह अनुमान लगाया गया कि बच्चन परिवार में पारिवारिक विवाद चल रहा है.
श्वेता ने भेजा था ऐश्वर्या की भाभी को फूल
इसी चर्चा के बीच अब हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय ने उनको लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे देख लोग ये कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस के रिश्ते उनकी भाभी के साथ भी ठीक नहीं. दरअसल, हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन की ननद श्वेता बच्चन ने एक्ट्रेस की भाभी यानी भाई की पत्नी श्रीमा राय को फूलों का गुलदस्ता भेजा था, जिसकी तस्वीर शेयर कर श्रीमा ने श्वेता को थैंक्स कहा था. ये सब देखकर लोग काफी हैरान भी हुए थे, उन्हें लगने लगा कि बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय के परिवार के बीच सब ठीक हो गया है और सारे विवाद खत्म हो गए हैं. लेकिन इसी चर्चा के बीच लोगों ने श्रीमा राय के कुछ ऐसा कह दिया, जिससे एक नया विवाद उजागर हुआ है.
ननद ऐश्वर्या पर श्रीमा ने कसा तंज
दरअसल, श्रीमा ने मई में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपने पति और ऐश्वर्या के भाई आदित्य राय और अपने दोनों बच्चों और एक्ट्रेस की मां बिंद्रा राय के साथ पोज देती नजर आ रही थीं. श्रीमा के इस पोस्ट को देख एक यूजर ने पूछ डाला कि आप ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के साथ कोई फोटो क्यों नहीं पोस्ट करती हैं. इस पर श्रीमा जवाब देने में नहीं चूकीं और ऐश्वर्या के फैंस को अभिनेत्री के पेज पर जाने की सलाह दी. श्रीमा ने कहा कि 'आप उनकी सभी तस्वीरें देखने के लिए उनके पेज पर जा सकते हैं और वहां आपको केवल उनकी तस्वीरें मिलेंगी और हमारी एक भी तस्वीर नहीं मिलेगी. इसे देख आपको संतुष्टि मिल जाएगी.' श्रीमा के इस काॅमेंट के बाद यूजर ने झट से उनकी बातों का जवाब दिया और लिखा, 'ओह तो इसका मतलब आप उनसे जलती हैं. बहुत खूब, बिल्कुल मैं तो उनका डाई हार्ड फैन हूं.'
श्रीमा के पीछे पड़े ऐश के फैंस
वहीं श्रीमा भी पीछे रहने वालों में नहीं हैं. उन्होंने एक और कमेंट का जवाब दिया जिसमें लिखा था, 'मुझे तो पता ही नहीं था कि आप ऐश्वर्या राय की भाभी हैं, इस फोटो को देखने से पहले.' इसके जवाब में श्रीमा ने लिखा, 'गुड, मैं चाहती हूं कि आप मुझे देखें, मेरे वजूद की वजह से.' इस तरह के क्रप्टिक जवाबों ने रेडिटर्स को और चटपटी गॉसिप करने पर मजबूर कर दिया है. हालांकि, श्रीमा के कमेंट पर उस समय किसी का ध्यान नहीं गया था, लेकिन हाल ही में फैंस को यह पता चला और स्क्रीनशॉट अब इंटरनेट पर वायरल खूब वायरल हो रहे हैं.
श्रीमा-श्वेता को कहा ऐश का दुश्मन
फैंस ने यह भी बताया कि श्रीमा के दावों से अलग, ऐश्वर्या ने 2019 में आदित्य और उनके साथ एक तस्वीर शेयर की थीं, जिसमें कैप्शन था, 'फैमिली टाइम.' वहीं श्रीमा की टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'तो, यह अटकलें नहीं हैं, बल्कि ये सच है कि श्वेता और श्रीमा दोनों ही ऐश को को नापसंद करती हैं.' दूसरे यूजर ने जवाब दिया, 'दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है. इस तरह, दोनों बहनें दोस्त हैं.'
ये भी पढे़ं- 'स्क्विड गेम 2' के ट्रेलर में फिर दिखी मौत की गुड़िया , प्लेयर 456 आ रहा जानलेवा गेम के बीच करने मास्टरमाइंड का खात्मा