/newsnation/media/media_files/1wuC06lFfiID0EEijNPF.jpg)
Shraddha Kapoor Welcome New Pet Dog
Shraddha Kapoor New Pet: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) की सफलता का जश्न मना रही हैं. 15 अगस्त को रिलीज हुई ये फिल्म एक महीने बाद भी सिनेमाघरों में अपनी रफ्तार पकड़े हुए है और फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 572.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ऐसे में श्रद्धा अपनी इस फिल्म का जश्न खास अंदाज में मना रही है. एक्ट्रेस ने अपने घर में एक नन्हीं स्त्री का स्वागत किया है. एक्ट्रेस ने इस नए मेहमान के साथ कुछ सारी तस्वीरें भी शेयर की है.
श्रद्धा ने किया नन्ही स्त्री का वेलकम
श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर नन्ही स्त्री के तस्वीरें शेयर की है, जिसके आने से एक्ट्रेस तो बहुत खुश है, लेकिन उनके घर में मौजूद एक शख्स इससे खुश नजर नहीं आया. दरअसल एक्ट्रेस के परिवार में जिस नए सदस्य की एंट्री हुई है वो है उनका नया पेट डॉग. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मेरे घर आई एक नन्ही स्त्री. मिलिए स्मॉल से. हमारे परिवार की नई सदस्य. मेरे दिलदार दोस्त ने ये प्यारा सा गिफ्ट मुझे दिया है. अब ये हुआ ना जश्न मनाने का सबसे अच्छा तरीका.'
स्मॉल के आने से कौन हुआ दुखी
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया की उनके नए पेट डॉग के आने से उनका घर का पूराना डॉग खुश नहीं है, एक्ट्रेस ने कैप्शन में आगे लिखा- 'वो तो अलग बात है कि नई सदस्य के आने से इस जश्न में एक कोई है जो काफी ना खुश है. स्वाइप करके देखो वो शक्स कौन है. एक्ट्रेस ने दोनों की तस्वीरें शेयर की है. इस दौरान श्रद्धा कपूर ने अपने डॉग को हाथ में उठाया हुआ है. वो बहुत प्यारी लग रही हैं. श्रद्धा ने पिंक प्लेन टीशर्ट और ब्लैक पेंट पहनी हैं। आंख में एक्ट्रेस में चश्मा पहना है. इस मौके पर एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म में हुई एक क्रिकेट सुपरस्टार की एंट्री, नाम सुनकर उछल पड़ेंगे