'चुड़ैल जैसी है उसकी हंसी' इस व्यक्ति ने श्रद्धा कपूर के लिए कही ये बात, भड़के यूजर्स

Shraddha Kapoor Laughter: फेमस हस्ती का वीडियो सामने आने के बाद श्रद्धा कपूर के फैंस भड़क गए हैं और श्रद्धा को 'चुड़ैल जैसी है हंसी' बोलने पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

Shraddha Kapoor Laughter: फेमस हस्ती का वीडियो सामने आने के बाद श्रद्धा कपूर के फैंस भड़क गए हैं और श्रद्धा को 'चुड़ैल जैसी है हंसी' बोलने पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shraddha Kapoor laughter is like that of a witch dinesh vijan amar kaushik said this to actress ........

Image Source Social Media

Shraddha Kapoor Laughter: कुछ समय पहले रिलीज हुई श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने खूब धमाल मचाया था. इस फिल्म को लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ये फिल्म साल 2018 में आई 'स्त्री' का सीक्वल थी. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर को काफी पसंद किया गया था. वहीं हाल ही में डायरेक्टर अमर कौशिक ने इस फिल्म में श्रद्धा कपूर की कास्टिंग को लेकर बात की. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

Advertisment

'चुड़ैल की तरह हंसती हैं'

दरअसल, एक पॉडकास्ट के दौरान डायरेक्टर अमर कौशिक ने ‘स्त्री 2’ को बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म में श्रद्धा कपूर की एंट्री का पूरा श्रय दिनेश विजान को जाता है. उन्होंने कहा, 'दिनेश विजान एक बार फ्लाइट में थे, जहां उन्हें श्रद्धा मिली थीं. दिनेश ने मुझसे कहा कि श्रद्धा जब हंसती है तो बिल्कुल स्त्री की तरह..सॉरी चुड़ैल की तरह हंसती हैं.'

वायरल हो रही वीडियो में दिनेश कौशिक हाथ जोड़कर श्रद्धा कपूर को सॉरी बोलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'दिनेश विजान ने मुझे ऐसा कुछ बोला था कि श्रद्धा की हंसी वैसे ही है. चुड़ैल बोला था या कुछ और मैं श्योर नहीं हूं. जब मैं श्रद्धा से मिला था तो मैंने सबसे पहले उनसे उनकी हंसी के बारे में पूछा था उन्हें हंसने के लिए कहा था.'

यूजर्स ने लगाई क्लास

उनकी ये वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी गुस्से में आ गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पहले आप उनके नाम पर फिल्म को प्रमोट कर लो, करोड़ों रुपये कमा लो, फिर इंटरव्यू में उनका मजाक उड़ा दो'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप श्रद्धा कपूर के फैन हों या नहीं लेकिन अपनी लीडिंग लेडी के लिए पब्लिकली ऐसा बोलना बहुत घिनौना और अपमानजनक है...बेहद शर्मनाक.’

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट के सामने दीपिका-रणबीर करेंगे रोमांस, इस फिल्म में दिखेगा लव ट्रायंगल?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Shraddha Kapoor latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Shraddha Kapoor video Dinesh vijan shraddha kapoor Films Shraddha Kapoor news Amar Kaushik Stree 2 director amar kaushik Shraddha Kapoor Laughter
      
Advertisment