Advertisment

श्रद्धा कपूर के बॉडीगार्ड ने फैन को बेरहमी से धक्का मारकर फेंका, VIDEO देख भड़के लोग

श्रद्धा कपूर हाल में यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम की अपकमिंग सीरीज 'ताज़ा खबर '2 की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. इस दौरान उनके बॉडीगार्ड ने एक फैन को धक्का दिया, जिसकी ऑनलाइन आलोचना हो रही है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Shraddha Kapoor bodyguard
Advertisment

Shraddha Kapoor Bodyguard: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग हो रही है. फैंस का कहना है कि श्रद्धा के सिर पर स्त्री 2 की सक्सेज का नशा चढ़ गया है. वो स्टारडम सर चढ़ जाने के बाद से अपने ही फैंस की कद्र नहीं कर रही हैं जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. मामला ये है कि मुंबई में यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम की सीरीज ताज़ा खबर सीजन 2 की स्क्रीनिंग हुई थी. इस स्क्रीनिंग में श्रद्धा कपूर भी शामिल हुईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अभिनेता के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी. इस स्क्रीनिंग से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. श्रद्धा कपूर का बॉडीगार्ड उनके एक फैन को बेरहमी से धक्का देते नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Bollywood Bold Films: जब सिनेमा ने तोड़ी बोल्डनेस की दीवारें, 'मर्डर' से 'कामसूत्र' तक की हदें

बॉडीगार्ड ने फैन को मारा धक्का
श्रद्धा कपूर भुवन बाम के शो पर शिरकत करने गई थीं. उन्होंने डेनिम जींस के साथ व्हाइट शर्ट हनी थीं. एक्ट्रेस ने स्त्री 2 की जबरदस्त कमाई के बाद अपीरियंस दिया था. पब्लिक उन्हें देखकर पागल होने वाली थी. जैसे ही श्रद्धा अपनी कार से बाहर निकलती हुई आईं. वह फोटोग्राफरों की भीड़ से घिरी हुई रेड कार्पेट की ओर जा रही थईं. एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने पहुंचा तो उनके  बॉडीगार्ड ने रास्ता साफ करने उसे तेजी से धक्का देकर हटा दिया. बॉडीगार्ड ने बड़ी बेरहमी से उस लड़के को धक्का दिया और भगा दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद, नेटिज़ेंस ने श्रद्धा और उनके बॉडीदगार्ड की जमकर आलोचना कर रहे हैं. 

यूजर्स ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
वीडियो पर एक यूजर ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा, "बॉडीगार्ड का व्यवहार बहुत खराब है।" दूसरे ने कहा, "बॉडीगार्ड कभी-कभी बहुत ज़्यादा हरकतें करते हैं; किसी को इस तरह धक्का देने से उनकी सैलरी नहीं बढ़ेगी. 

श्रद्धा पर चढ़ गया स्त्री 2 की सक्सेज का नशा
इतना ही नहीं यूजर्स ने एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को भी नहीं छोड़ा. लोगों ने कहा कि वो बॉडीगार्ड की हरकत देखकर भी आगे बढ़ गईं. वो मुस्कुरा रही थीं जबकि उनके एक फैन के साथ बदसलूकी हुई है उनकी आंखों के सामने. कई यूजर्स ने श्रद्धा को लताड़ा और लिखा, स्त्री 2 की सफलता का नशा श्रद्धा के सिर पर चढ़ गया है. वह गुड गर्ल वाली इमेज के पीछे अपनी बुरी एक्टिंग को कब तक छिपाएंगी." 

Bollywood News Shraddha Kapoor bollywood news hindi Bollywood news and gossip Bollywood News gossip Shraddha Kapoor brother
Advertisment
Advertisment