New Update
/newsnation/media/media_files/ut3QHk2ddB818STWplbg.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Shraddha Kapoor Aadhaar Card: बॉलीवुड की चुलबुील एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक बार फिर इंटरनेट पर छा गई हैं. उन्होंने अपने मसखरेपन से फैंस का दिल जीत लिया है. श्रद्धा अक्सर सोशल मीडिया पर फनी पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं. साथ ही वो अपने फैंस के कमेंट का जवाब भी देती हैं. एक बार श्रद्धा ने ऐसे ही एक फैन की डिमांड का मजेदार जवाब दिया है. हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) की सफलता के बीच श्रद्धा ने अपने एक फैन का दिन बना दिया. हालांकि, इस फैन ने एक्ट्रेस से बड़ी अजीब डिमांड की थी. उसने श्रद्धा कपूर से उनके आधार कार्ड का फोटो मांगा था. बदले में एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी.
फैन ने मांगा श्रद्धा का आधार कार्ड
श्रद्धा ने साझा किया, “6 साल पुरानी तस्वीरें, पहली 'स्त्री' के दौरान हमारे स्त्री और “स्त्री 2 के सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर निर्माता और निर्देशक के साथ धन्यवाद दीनू और अमर कौशिक...मुझे अपने कमाल, बेमिसाल और लाजवाब "स्त्री फोटोज में शामिल करें ." इन पुरानी तस्वीरों को देख एक फैन ने श्रद्धा कपूर के आधार कार्ड की फोटो देखने की डिमांड कर डाली.
श्रद्धा बोलीं- झेल नहीं पाओगे
श्रद्धा की इस पोस्ट पर एक फैन ने मजेदार कमेटं किया. उसने लिखा, "अपना आधार कार्ड का फोटो और अपलोड करें." इस डिमांड को देखकर श्रद्धा ने मजेदार जवाब दिया, "उसमें इतनी खूबसूरत लग रही हूं, बरदाश्त नहीं कर पाओगे."
इसके अलावा श्रद्धा की इस पोस्ट पर अधिकतर लोगों ने उनसे देर रात जागने का कारण पूछा. एक यूजर ने एक्ट्रेस से स्त्री 3 पर अपडेट मांगा. फिल्म सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इसने अब तक भारत में साढ़े 500 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. वहीं ग्लोबल लेवल पर भी स्त्री 2 कई रिकॉर्ड्त तोड़ चुकी हैं. यह कमाई के मामले में जवान, गदर 2 और केजीएफ 2 से आगे निकल गई है.
स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर के अलावा राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी को अहम रोल में देखा था. इसके अलावा फिल्म में वरुण धवन, अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया भी कैमियो रोल में थे. निजी जीवन की बात करें तो श्रद्धा फिलहाल नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी में हैं.
ये भी पढे़ं- 2015 में इस हॉट किसिंग सीन से वायरल हो गए थे राजकुमार राव, Youtube से करना पड़ा डीलिट