Advertisment

साउथ में नेशनल क्रश बनीं Shivam Bhaje एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी, ऐसे किया फैंस का शुक्रिया

दिगांगना सूर्यवंशी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने वीरा सीरियल से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इन दिनों दिगांगना साउथ फिल्म 'शिवम भजे' के लिए चर्चा में हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
digangana suryavanshi
Advertisment

Digangana Suryavanshi: अभिनेत्री दिगांगना सूर्यवंशी साउथ फिल्म शिवम भजे को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस की अदाओं को देख फैंस उनके कायल हो गए हैं. दिगांगना को साउथ की नई क्रश बताया जा रहा है. फैंस से मिले प्यार को देख एक्ट्रेस ने एक वीडियो साझा करके उनका धन्यवाद किया है. यह वीडियो उनकी तेलुगु फिल्म 'शिवम भजे' के इंट्रोडक्शन सीन का है. यह फिल्म 1 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म में दिगांगना ने शानदार काम किया है. अप्सार के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अश्विन बाबू, अरबाज खान, मुरली शर्मा और तनिकेला भरानी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

फैंस के लिए शेयर किया खास वीडियो
फिल्म में, दिगांगना के किरदार का परिचय एक खूबसूरती से शूट किए गए स्लो-मोशन सीन में होता है. हीरो अश्विन बाबू का किरदार उन्हें खोजता नजर आता है. ट्रेडिशनल लुक में दिगांगना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके झुमके, व्हाइट दुपट्टा और लाल कुर्ता गजब ढा रहा है.

साउथ में क्रश बनीं दिगांगना 
'सीटीमार' एक्ट्रेस ने शिवम भजे के लिए मिले प्यार पर फैंस का शुक्रिया कहा है. उन्होंने दर्शकों की प्रतिक्रिया का एक वीडियो पोस्ट किया, जो उन्हें किसी ने स्क्रीनिंग के दौरान भेजा था. वीडियो के साथ, उन्होंने लिखा, "यह वह जगह नहीं है जहां मैंने फिल्म देखी. किसी ने यह लोगों की प्रतिक्रिया मुझे भेजी... बहुत ही दिल छू लेने वाला... आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद." उनका यह सन्देश और वीडियो उनके फैंस के समर्थन और उत्साह के लिए उनके आभार को दर्शाता है.

'शिवम भजे' में, दिगांगना का किरदार कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे फिल्म में गहराई और भावना आती है. उनके और सह-कलाकार अश्विन बाबू के बीच की केमिस्ट्री भी कमाल है. 

इस तरह के शानदार इंट्रोडक्शन के साथ, दिगांगना सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी बहुमुखी प्रतिभा और कौशल को साबित कर दिया है. दर्शक उनके आगामी प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में दिगांगना एक उभरती हुई कलाकार हैं.

digangana suryavanshi photo Digangana suryanvanshi
Advertisment
Advertisment
Advertisment