/newsnation/media/media_files/2025/12/23/shilpa-shinde-talks-on-why-she-leave-bhabiji-ghar-par-hain-2025-12-23-17-08-15.jpg)
Shilpa Shinde Photograph: (&Tv;)
Shilpa Shinde Reveals Why She Quit Bhabiji Ghar Par Hain: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर शानदार वापसी की है जी हां, वो एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार अंगूरी भाभी के रूप में शो ‘भाभी जी घर पर है 2.0’ में नजर आ रही हैं. शिल्पा की वापसी से दर्शक बेहद खुश हैं और उनके अंदाज के साथ-साथ उनकी कॉमिक टाइमिंग को एक बार फिर खूब सराहा जा रहा है.
अंगूरी भाभी के किरदार में शिल्पा शिंदे को दर्शकों ने हमेशा खास प्यार दिया है. ऐसे में उन्हें दोबारा इस रोल में देखकर फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है. इसी बीच हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने उस दौर को याद किया, जब उन्होंने बेहद लोकप्रिय शो ‘भाभी जी घर पर है’ को महज एक साल के भीतर ही छोड़ दिया था. तो चलिए आपको भी इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
'मुझे पूरी तरह किनारे कर दिया गया'
शिल्पा शिंदे ने मिड-डे से बातचीत में बताया कि उस समय उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, “उस वक्त हमारे अलावा लगभग हर शो बंद या फ्लॉप हो गया था. ऐसे में चैनल और मेकर्स हमारे शो को पूरी तरह कंट्रोल करना चाहते थे. वो मेरी लोकप्रियता का इस्तेमाल करना चाहते थे. मुझे मेरे किरदार के कॉस्ट्यूम में ही एक अवॉर्ड सेरेमनी में भेजा गया. चाहे चैनल हो या ऑथोरिटीज, असल बात यह थी कि वे मुझे नियंत्रित करना चाहते थे. सालभर तक शो को सब कुछ देने के बावजूद मुझे पूरी तरह किनारे कर दिया गया. कई गलतफहमियां भी पैदा हुईं. मैंने इस अनुभव को एक सीख की तरह लिया, जिसने मुझे लोगों का असली स्वभाव दिखाया.”
एक्ट्रेस ने यह भी साफ किया कि शो छोड़ने को लेकर फैलाई गई अफवाहें पूरी तरह गलत थीं. उन्होंने कहा, “मेरे को-स्टार्स को लेकर मुझे कोई शिकायत नहीं है. लोग दावा कर रहे थे कि मैंने किसी दूसरे शो के लिए ‘भाभी जी घर पर है’ छोड़ा, लेकिन सच्चाई किसी को नहीं पता थी.
ये भी पढ़ें: पता चल गया कैसा होगा Dhurandhar का पार्ट 2? इस एक्टर ने किया बड़ा खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us