New Update
/newsnation/media/media_files/SSczHAJnScRQiJjFDBVR.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Shilpa Shinde Support Asim Riaz: टीवी शो भाबीजी घर पर हैं कि फेमस 'अंगूरी भाभी' खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इन दिनों स्टंट-आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi 14) का हिस्सा हैं. वो कंटेस्टेंट बनकर शो में भाग ले रही हैं. शिल्पा ने हाल में हुए असीम रियाज़ वाले विवाद पर खुलकर बात की है. उन्होने बताया कि आखिर क्यों असीम रियाज और रोहित शेट्टी के बीच गर्मा-गर्मी हो गई थी. जिसके कारण असीम को शो से निकाल दिया गया. शिल्पा ने असीम रियाज को सपोर्ट करते हुए इस विवाद के पीछे की कहानी बताई है.
असीम को उकसाया गया
शिल्पा शिंदे ने एक मीडियो पोर्टल को बताया कि, शो में अन्य लोगों ने असीम रियाज को उकसाया और धमकाया था. वह गुस्सैल स्वभाव के नहीं हैं. हालांकि, असीम को होस्ट रोहित शेट्टी के साथ बहस के दौरान चुप रहना चाहिए था.
असीम के खिलाफ हुई गुटबाजी
शिल्पा के अनुसार, इस मामले को बिना किसी हंगामे के सुलझाया जा सकता था, लेकिन इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. लोगों को विनम्र और व्यावहारिक होना चाहिए. असीम एक तरफ अकेला था और अन्य लोगों ने उसके खिलाफ़ एकजुट होकर उसे बुली किया. इस स्थिति में कोई भी सही या गलत नहीं था. मैं कहूंगी कि हर कोई गलत था."
बस बातूनी है असीम
इस झगड़े के दौरान शिल्पा असीम को चुप रहने के लिए कहती रहीं, लेकिन असीम ने उनकी सलाह नहीं मानी. असीम के इस दावे पर कि उनके पास बहुत पैसा है और वे कुछ महीनों में कार बदलते हैं इस पर शिल्पा ने कहा कि, वह बस "बातूनी" हैं और उन्हें नहीं पता कि खुद को कैसे जाहिर किया."
शिल्पा ने यह भी कहा कि असीम भूल गए कि वह बिग बॉस के घर में नहीं हैं और उन्हें यह एहसास नहीं है कि खतरों के खिलाड़ी एक ऐसा शो है जिसे बातों से नहीं बल्कि शारीरिक ताकत से जीता जाता है.