/newsnation/media/media_files/2025/12/19/shilpa-shetty-2025-12-19-15-03-37.jpg)
Shilpa Shetty Photograph: (Shilpa Shetty (Instagram))
Shilpa Shetty Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) लंबे समय से 60 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले को लेकर चर्चा में बने हुए है. अब हाल ही में खबरें आई हैं कि उनके मुंबई के बेस्टियन होटल और घर में इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. जिसके बाद अब शिल्पा ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. एक्ट्रेस ने 19 दिसंबर को एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को ‘बेबुनियाद’ बताया है. चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है.
'तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश'
शिल्पा शेट्टी ने 60 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि सभी तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश की जा रही है. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं इस बात से बेहद दुखी हूं कि इस मामले में जबरदस्ती मेरा नाम जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इस कंपनी के साथ मेरा जुड़ाव पूरी तरह से नॉन-एग्जीक्यूटिव था. फाइनेंस, निर्णय या किसी भी साइनिंग अथॉरिटी में मेरी कोई भूमिका नहीं थी. यहां तक कि कई सितारों की तरह मैंने भी होम शॉपिंग चैनल के कुछ प्रोडक्ट्स ही एंडोर्स किए थे, एक प्रोफेशनल दायरे में रहकर, जिसके लिए मुझे अभी भी मेरा पेमेंट नहीं मिला है.
भगवद गीता के श्लोक का किया जिक्र
शिल्पा शेट्टी ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्होंने 20 करोड़ का लोन लिया है. एक्ट्रेस ने कहा कि बार-बार उनका नाम घसीटा जा रहा है, जो दुखद और गलत है. वहीं, भगवद गीता का जिक्र करते हुए शिल्पा ने कहा- 'जैसा कि भगवद गीता में कहा गया है, जो अन्याय हो तो उसके खिलाफ आवाज उठाना आपका कर्तव्य है और अगर आप ऐसा करने में असफल होते हैं, तो ये अपने आपमें अधर्म है. मैंने माननीय बॉम्बे हाई कोर्ट में पहले ही एक याचिका दायर की थी, मुझे न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और मैं अपने आधिकारों और आत्मसम्मान की सुरक्षा के लिए कानूनी कदम उठाऊंगी. मैं सम्मानपूर्वक मीडिया से ये गुजारिश करती हूं कि इन तथ्यों पर ध्यान दें और पुष्टि करके रिपोर्ट करें.'
ये भी पढ़ें- Income Tax Raid: शिल्पा शेट्टी के जुहू वाले घर में इनकम टैक्स की छापेमारी, इस वजह से हुई कार्रवाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us