/newsnation/media/media_files/YbCQYUJObl1Dad65pUVz.jpg)
/newsnation/media/media_files/3VtRNTf3ZJouOlleX3xx.jpg)
आइटन नंबर्स से फेमस हुईं शर्लिन चोपड़ा अब फिल्म और टीवी से ज्यादा अपने बोल्ड लुक्स से कहर ढाती हैं. शर्लिन ने हाल में बेहद यूनिक और ग्लैमरस अंदाज में तस्वीरें साझा की हैं.
/newsnation/media/media_files/1ddAchvKI4Jjoz67MLPs.jpg)
इस बार शर्लिन तारों से बनी एक अतरंगी और ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने नजर आईं. उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट को तारों से ढंका हुआ था.
/newsnation/media/media_files/vWHuogOglahHHrHubKmP.jpg)
तारों से बनी इस चोली से शर्लिन ने बेहद हॉट आउटफिट बनाया जिसमें वह इंटरनेट पर आग लगाती नजर आईं.
/newsnation/media/media_files/0SjENRGa0nktsH8J6neh.jpg)
एक्ट्रेस ने एक ब्लैक ओवर कोट के जरिए इसे आउटफिट को कंप्लीट किया था. फैंस भी शर्लिन का ये बोल्ड फैशन देख शर्म से चूर-चूर हो गए.
/newsnation/media/media_files/Ck9i6GD4JXPTXIMLEUJd.jpg)
इससे पहले भी शर्लिन एक सफेद तारों की चेन से बनी चोली पहले नजर आ चुकी हैं. इसमें वह बार्डरॉब में पोज देते नजर आई थीं.
/newsnation/media/media_files/ukxjPAIObI92PTbUNZFH.jpg)
ब्लैक मिनी स्कर्ट के साथ शर्लिन ने इस ट्रांसपेरेंट सिल्वर चेन टॉप को पहना था जिसमें उनका फिगर कातिल लगा रहा था.
/newsnation/media/media_files/6MXWdJwiZ71K02yz1IBU.jpg)
शर्लिन का ये तारों से बना टॉप बैकलेस था जो इसे और बोल्ड और हॉट बना रहा था.
/newsnation/media/media_files/c9ltLAmqtsBZmiX6XqvF.jpg)
फैंस ने शर्लिन को थोड़ा शर्म करने की अपील की. कुछ लोगों ने कहा- वो ऐसे कपड़े पहनकर पब्लिक में कैसे निकल जाती हैं. अधिकतर लोग शर्लिन के टॉप को देख शर्म से लाल हो गए.