Advertisment

सलमान खान को सरेआम गले लगाकर 'KISS' करते दिखीं शहनाज गिल, जाते-जाते भी ऐसे लुटाया प्यार, देखें वीडियो

हाल ही में सलमान खान और शहनाज गिल के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में शहनाज, जो बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं, सलमान को गले लगाकर उन्हें किस करती हैं. 

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Shehnaaz Gill Salman Khan (1)

सलमान खान को सरेआम गले लगाकर 'KISS' करते दिखीं शहनाज गिल, जाते-जाते भी ऐसे लुटाया प्यार, देखें वीडियो

Advertisment

सलमान खान को यूं ही "किसी का भाई, किसी की जान" नहीं कहा जाता. उनकी दोस्ती और रिश्ते हमेशा चर्चा में रहते हैं, और हाल ही में उनके और शहनाज गिल के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में शहनाज, जो बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं, सलमान को गले लगाकर उन्हें किस करती हैं. 

सलमान खान और शहनाज गिल की दोस्ती

बिग बॉस 16 के दौरान सलमान और शहनाज की दोस्ती शुरू हुई थी. सलमान ने शो के होस्ट के रूप में शहनाज का सपोर्ट किया, और दोनों के बीच की केमिस्ट्री ने ऑडियंस का दिल जीत लिया. इसके बाद, शहनाज को सलमान की फिल्म "किसी का भाई किसी का जान" में भी कास्ट किया गया, जो उनकी दोस्ती का एक और सबूत है.

सलमान खान के गले लगी शहनाज गिल

हाल ही में विरल भियान पैप पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में शहनाज ब्लैक कलर के स्टाइलिश आउटफिट में नजर आ रही हैं. वीडियो में वह सलमान के गले लगती हैं और उनके कंधे पर किस करती हैं. यह पल दोनों के बीच की गहरी दोस्ती को दिखाता है. 

सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाया हलचल

इसके बाद, सलमान उन्हें गाड़ी में बिठाते हैं, और शहनाज उनका गाल खींचते हुए नजर आती हैं. इस चुलबुली मस्ती को देखकर फैंस ने दोनों की दोस्ती को लेकर कई तरह के सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने काफी हलचल मचा दी है. कई लोग इस दोस्ती की सराहना कर रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे लेकर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. कुछ फैंस ने कहा कि सलमान हमेशा अपने दोस्तों का खास ध्यान रखते हैं, जबकि अन्य ने यह पूछा कि क्या शहनाज के लिए यह दोस्ती केवल फिल्म प्रमोशन तक ही सीमित है.

दोनों की दोस्ती एक खूबसूरत बंधन

इस सब के बीच, यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान की दोस्ती एक तरह की पहचान बन चुकी है. चाहे वह कोई भी हो, सलमान अपने दोस्तों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं, और इस बार भी शहनाज को अपने साथ लेकर उन्होंने यही साबित किया. सलमान खान और शहनाज गिल की यह दोस्ती एक खूबसूरत बंधन है, जो इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गई है.

 

Shahnaz Gill showed his strong style shahnaz gill films shahnaz gill salman khan Shahnaz gill
Advertisment
Advertisment
Advertisment