पहले आइटम नंबर में ही शहनाज ने दिखाए किलर मूव्स, करीना कपूर को भी दी मात

Vicky Aur Vidya Ka Woh Wala Video: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो में शहनाज गिल भी कैमियो रोल में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस एक गाने से ही बवाल मचा दिया है.

Vicky Aur Vidya Ka Woh Wala Video: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो में शहनाज गिल भी कैमियो रोल में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस एक गाने से ही बवाल मचा दिया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Shehnaaz Gill

Shehnaaz Gill itom Song: बिग बॉस से फेमस हुईं शहनाज गिल अब काफी हॉट हो गई हैं. सलमान खान के साथ डेब्यू के बाद से फैंस शहनाज के नये प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार दीवा ने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरकर नया सरप्राइज दिया है. आज शहनाज गिल का पहला आइटम नंबर गाना रिलीज हुआ है. एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' में कैमियो करने वाली हैं. फिल्म के एक गाने सजना वे सजना में शहनाज ने अपने हुस्न का कहर ढा दिया है. उनके किलर डांस मूव्स देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं.

Advertisment

शहनाज का सेक्सी अवतार
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म में शहनाज गिल छोटे से रोल में नजर आएंगी. हालांकि, उन्होंने एक गाने में ही तगड़ा झटका दे दिया है. शहनाज के सिज़लिंग अवतार वाले इस नए गाने का नाम 'सजना वे सजना' है. निर्माताओं ने सोमवार को गाने का म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ किया है. इस गाने को ओरिजनल सुनिधि चौहान ने गाया है. रिक्रिएटेड वर्जन में शहनाज कमाल का डांस कर रही हैं. शिमरी ब्लू आउटफिट और गोल्डन जूलरी के साथ शहनाज ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. वहीं कुछ सीन में राजकुमार राव के साथ भी उनकी केमिस्ट्री शानदार लगतदी है.

शहनाज ने दी चमेली की करीना को मात
इस गाने पर शहनाज़ ने ऐसा ताबड़तोड़ डांस किया है कि फैंस ओरिजनल गाने को भूल जाएंगे. यह गाना मूल रूप से करीना कपूर की फ़िल्म चमेली का है. शहनाज ने अपनी हॉट अदाओं से करीना को भी मात दे दी हैं. फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. राजकुमार राव भी म्यूजिक वीडियो के बीच में एंट्री करते हैं और डांस फ्लोर पर शहनाज़ के साथ कदम मिलाते हैं.

शहनाज से खुश हुए फैंस
शहनाज के फैंस उनके इस पहले आइटम नंबर को काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिख, "शानदार डांस मूव्स..एक और फैन ने कहा, "केवल शहनाज़ ही एक ही समय में हॉट और क्यूट लग सकती हैं और वह भी एक आइटम नंबर में. अब तक की सबसे शानदार स्टनर." एक फैन ने लिखा, "सुनिधि की आवाज़ शहनाज़ से बहुत अच्छी तरह मेल खाती है. उसने सच में कमाल कर दिया," 

कब रिलीज होगी फिल्म
राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' एक कॉमेडी फिल्म है. लीड रोल में राजकुमार और तृप्ति डिमरी हैं.  साथ में मल्लिका शेरावत, विजय राज, राकेश बेदी, अर्चना पूरन सिंह, टीकू तलसानिया और मुकेश तिवारी भी हैं. यह 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Shehnaaz Gill शहनाज गिल Sajna Ve Sajna Vicky Aur Vidya Ka Woh Wala Video
      
Advertisment