New Update
/newsnation/media/media_files/wUFeD9GCZkKCllqdtLeE.jpg)
Shehnaaz Gill
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Shehnaaz Gill
Shehnaaz Gill Horror Experience: पंजाब की कैटरीना कैफ और अपने चुलबुली अदाओं के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shenaaz Gill) इन दिनों यूएस के टूर पर हैं. शहनाज अपने भाई शहबाज और अन्य दोस्तों के साथ इस ट्रीप पर गई हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब व्लॉग में एक ऐसी घटना के बारे में बताया, जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, शहनाज ने मियामी में अपने भयानक एक्सपीरियंस के बारे में बताया, जो बेहद डरावना था. चलिए जानते हैं...
मियामी में घूमती नजर आईं शहनाज
शहनाज गिल ने अपने यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर किया है जिसमें वो मियामी, यूएस में अपने भाई शहबाज और बाकी दोस्तों के साथ दिख रही हैं. वीडियो में शहनाज मियामी में घूमती नजर आ रही हैं. पहले एक्ट्रेस एक मेकअप स्टोर में जाती और एक रेस्टोरेंट में जूस पीती नजर आई. इसके बाद एक्ट्रेस एक जगह रेस्ट करते दिखीं और उन्होंने अपनी कजिन से ये बताने को कहा कि बीती रात उन सबके साथ क्या हुआ. उन्हें कमरे में 'भूत' महसूस हुआ. शहनाज की कजिन ने बताया, 'हमारे कमरे में एक नेगेटिव एनर्जी थी.' फिर उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि ये एनर्जी शहबाज थे.
हमारे कमरे में नेगेटिव एनर्जी थीं- शहनाज
शहनाज की कजिन के बाद ब्लॉग में एक्ट्रेस सीरियसली पूरी बात बताते हुए कहा- 'हमने कुछ एक्सपीरियंस किया. हमारे कमरे में कुछ नेगेटिव एनर्जी थीं.' फिर शहनाज की कजिन ने कहा- 'हम लोग रात को थककर जल्दी सो गए थे. फिर हमारी नींद एक अजीब सी आवाज से खुली. जब हमने शहबाज को मदद के लिए बुलाया, तो उसने डर कर कमरे में जाने से मना कर दिया और तब तक खड़े रहे जब तक अंदर नहीं गए.' वहीं, क्लिप में शहबाज ने कहा- 'मुझे तुम्हारी सुरक्षा करनी है, मैं खुद ही नहीं सेफ रहूंगा तो तुम्हें कैसे सेव करूंगा!' वहीं, इसके बाद शहनाज वैंकूवर गई, जहां वो अपने फैंस से मिलती नजर आईं.
ये भी पढ़ें- Sanjay Dutt Birthday: जानें कितने करोड़ संपत्ति के मालिक हैं संजू बाबा