/newsnation/media/media_files/2025/06/29/sehfali-news-2025-06-29-07-28-44.jpg)
sehfali news Photograph: (social media)
Shefali Jariwala Funeral: शेफाली जरीवाला के निधन से हर कोई हैरान रह गया है. उनके निधन की खबर कल रात यानी 27 जून को आई. बताया गया कि शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है. जिसके बाद आज यानी कि 28 जून को उनका अंतिम संस्कार किया.
ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala Net Worth: शेफाली जरीवाला के पास थी इतने करोड़ की दौलत, जानकर नहीं होगा यकीन
42 वर्षीय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन कार्डियक अरेस्ट कारण होने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है. शेफाली जरीवाला बिग बॉस 13 में भी नजर आईं थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार देर रात अचानक से उनके सीने में दर्द उठा. उसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके के बेलेव्यू अस्पताल में लाया गया. मगर यहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एक गाने ने रातोंरात बनाया स्टार
गुजरात के अहमदाबाद में जन्मी शेफाली जरीवाला फिल्मी दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस-डांसर रहीं थीं. उन्होंने साल 2002 में आए 'कांटा लगा' गाने के रीमिक्स वीडियो में डांस करके तहलका मचा दिया था. इस गाने के आने के बाद वह रातोंरात स्टार बन गईं. ये गाना काफी पॉपुलर हुआ. लोग उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से पहचानने लगे. वह बिग बॉस 13 की भी प्रतिभागी रहीं. यहां भी लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया. शेफाली जरीवाला के निधन की खबर मिलते ही पूरे बॉलीवुड में शोक पसरा है. उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.