/newsnation/media/media_files/2026/01/18/shefali-jariwala-parag-tyagi-2026-01-18-11-39-42.jpg)
Shefali Jariwala Parag Tyagi
Parag Tyagi on Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला के 2025 में महज 42 साल की उम्र में निधन ने उनके परिवार और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया. आज भी कई लोगों के लिए यह विश्वास कर पाना मुश्किल है कि शेफाली अब इस दुनिया में नहीं हैं. वहीं उनके पति पराग त्यागी अब तक इस दर्द से उबर नहीं पाए हैं. वह लगातार अपनी पत्नी की यादों को संजोए हुए हैं और उन्हीं की याद में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल और पॉडकास्ट भी शुरू किया है. पराग का कहना है कि वह शेफाली के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित करना चाहते हैं.
शेफाली की मौत को लेकर पराग का बड़ा खुलासा
इसी बीच पराग त्यागी ने शेफाली की मौत को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. एक्टर का कहना है कि शेफाली पर काला जादू किया गया था और उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है. पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान पराग ने कहा, “बहुत से लोग इन बातों पर विश्वास नहीं करते, लेकिन मैं करता हूं. जहां भगवान होते हैं, वहां शैतान भी होता है. लोग अपने दुख से नहीं बल्कि दूसरों के सुख से दुखी होते हैं. मुझे लगता नहीं मुझे पता है कि किसी ने शेफाली पर काला जादू किया था.” हालांकि पराग ने यह स्पष्ट किया कि वह यह नहीं बता सकते कि यह किसने किया, लेकिन उन्हें अंदर से महसूस होता है कि कुछ तो गलत जरूर हुआ था.
“यह पहली बार नहीं था”
पराग के अनुसार, यह पहली बार नहीं था जब उन्हें ऐसा महसूस हुआ. उन्होंने कहा, “ऐसा दूसरी बार हुआ. पहली बार हम निकल गए थे, लेकिन इस बार चीजें ज्यादा भारी थीं. मुझे नहीं पता वो क्या था लेकिन कुछ तो गड़बड़ जरूर थी.” उन्होंने यह भी दावा किया कि जब वह भक्ति और पूजा में बैठते थे, तो उन्हें अंदर से महसूस हो जाता था कि शेफाली के साथ कुछ ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं उन्हें टच करके समझ जाता था कि कुछ गलत है. इस बार ज्यादा महसूस हुआ इसलिए मैंने पूजा भी बढ़ा दी थी. मैं 100 प्रतिशत श्योर हूं कि किसी ने कुछ किया था.”
कर्म और रिश्तों पर भी बोले पराग
बातचीत के दौरान पराग ने आज के समय के रिश्तों और कर्म को लेकर भी अपनी भावनाएं जाहिर कीं. उन्होंने कहा, “कर्मा आपके साथ जाता है. इंसान इस दुनिया से कुछ लेकर नहीं जाता. मेरी पत्नी एक ट्रैक पैंट और शर्ट में गई. आज के समय में लोग रिश्तों और इमोशंस से खेलते हैं.”
वहीं पराग त्यागी के इस बयान के बाद शेफाली जरीवाला की मौत एक बार फिर चर्चा में आ गई है. जहां कुछ लोग उनकी भावनाओं को समझते हुए सहानुभूति जता रहे हैं, वहीं कई लोग इसे दुख से उपजा विश्वास भी मान रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us