शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी के सामने ही दामाद जहीर से कह दी ऐसी बात, सोनाक्षी के पति हुए शाॅक्ड बोले- 'मुझे लगा फैमिली शो है'

Shatrughan Sinha's statement makes son-in-law shocked: सोनाक्षी सिन्हा जहीर संग शादी के बाद हाल ही में अपने मम्मी-पापा संग दिखी हैं, जिसका एक वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान उनके साथ उनके पति जहीर भी नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-20-Nov-2024-07-47-PM-7330

शत्रुघ्न सिन्हा की बात सुन शाॅक्ड हुए जहीर

Shatrughan Sinha's statement makes son-in-law shocked: शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग 23 जून, 2024 को शादी की थी. एक्ट्रेस की शादी में परिवार के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे. दोनों के अलग- अलग धर्म होने की वजह से इनकी शादी काफी चर्चा में रही. इस शादी को लव जिहाद तक कह दिया गया. 

Advertisment

सोनाक्षी की शादी रही चर्चा में

वहीं सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर उनके परिवार के बीच काफी मनमुटाव की खबरें सुनने को भी मिली थीं. कहा जा रहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा बेटी की शादी से नाखुश है. उन्हें ये रिस्ता मंजूर नहीं है इसलिए वह इस शादी में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, शत्रुघ्न सिन्हा शादी में पत्नी संग शामिल हुए और इन सभी खबरों को महज अफवाह करार दे दिया था.  

शादी के 5 महीने बाद फैमिली संग दिखीं सोनाक्षी

वहीं अब हाल ही में शादी के 5 महीने बाद सोनाक्षी सिन्हा को उनके पिहर वालों के साथ देखा गया. जी हां, जहीर संग शादी के लंबे समय बाद सोनाक्षी को पब्लिकली उनके पैरेंट्स के साथ देखा गया. सोनाक्षी जिस जगह पर अपनी फैमिली के साथ दिखी हैं, वो जगह कोई और नहीं बल्कि कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा' शो है. कपिल के अपकमिंग एपिसोड में सिन्हा परिवार नजर आने वाला है. इसी शो में सोनाक्षी अपने पैरेंट्स संग दिखाई देंगी. इस दौरान जहीर भी इस शो शिरकत करेंगे. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जो आते ही इंटरनेट पर छा गया है.

शत्रुघ्न की बात सुन दामाद जहीर हुए शाॅक्ड

इस प्रोमे में दामाद जहीर के सामने शत्रुघ्न सिन्हा कुछ ऐसा कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे सुनकर सोनाक्षी के पति शाॅक्ड रह जाते हैं. दरअसल, प्रोमो वीडियो में शत्रुघ्न सिन्हा एक किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं कि 'बाॅलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र ने उनसे कहा था कि बेटा तू फिल्म इंडस्ट्री से आया है, कई हसीना तेरी दीवानी होगी. लेकिन तू एक वक्त पर हमेसा एक ही महिला के साथ रहना.' अपने ससुर की ये बातें सुनकर जहीर से चुप नहीं रहा जाता है. वो इसपर कहते है कि 'मुझे लगा ये फैमिली एपिसोड होगा, लेकिन ये क्या हो रहा है?'

सोनाक्षी ने कही थी पिता से सामने ये बात

इससे पहले भी सिन्हा परिवार से जुड़ा कपिल के शो का एक प्रोमो आया था, जिसमें सोनाक्षी कपिल संग मस्ती करती दिखी थीं. तो वहीं बातों-बातों में उन्होंने पिता शत्रुघ्न सिन्हा से कहा था कि वह अपने दामाद को ठीक से नहीं जानते. एक्ट्रेस बोलीं कि- आपकी बेटी को अगर कोई खामोश करा सकता है तो वह है जहीर. इसका जवाब देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि तब तो बेटी सही जगह गई है. इसके अलावा शो के प्रोमो में शत्रुघ्न और पूनम को लेकर भी कई बातें हुईं, जो लोगों को खूब पंसद आ रही हैं. कपिल के शो का प्रोमो फैंस को काफी इंप्रेसिव लग रहा है. फिलहाल इस प्रोमो ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है. लोग सिन्हा परिवार को कपिल के शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढे़ं- Shocking! प्रियंका चोपड़ा की मां ने खोला इंडस्ट्री का काला सच, मधु चोपड़ा के बयान से हिला बाॅलीवुड

latest-news Sonakshi Sinha Satrughan Sinha Entertainment News in Hindi Sinha family Zaheer iqbal Shatrughan Sinha family photos Kapil Sharma Sinha family on Sonakshi Sinha Marriage poonam sinha Bollywood News
      
Advertisment