शत्रुघ्न सिन्हा को दामाद जहीर इकबाल नहीं हैं पसंद? इस एक्टर की तारीफों के बांधे पुल, तो लोगों ने ले लिए मजे

Shatrughan Sinha praises this actor: शत्रुघ्न सिन्हा आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसी बीच अब हाल ही में उन्होंने एक युवा एक्टर से अपनी तुलना करते हुए कुछ ऐसा कहा है, जिसकी वजह से वह खबरों में आ गए हैं.

Shatrughan Sinha praises this actor: शत्रुघ्न सिन्हा आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसी बीच अब हाल ही में उन्होंने एक युवा एक्टर से अपनी तुलना करते हुए कुछ ऐसा कहा है, जिसकी वजह से वह खबरों में आ गए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-22T205308.704

शत्रुघ्न सिन्हा ने की इस एक्टर की तारीफ (Photo: Social Media )

Shatrughan Sinha praises this actor: ‘खामोश’ हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनको पहचानने के लिए बस ये डायलॉग ही काफी है. जी हां, यहां बात शत्रुघ्न सिन्हा की ही हो रही है, जो बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया और लोगों के दिलों पर राज किया. हालांकि लंबे समय से शाॅटगन फिल्मों से दूर हैं, लेकिन फिर भी वो अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. जहां बीते कुछ समय से वह अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर चर्चा में थे, तो वहीं इस वक्त उनके चर्चा में आने की वजह उनका एक बयान है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने की इस एक्टर की तारीफ

Advertisment

दरअसल, हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक इंटरव्यू में एक युवा एक्टर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने उस एक्टर को अपना फेवरेट बताते हुए उनके काम की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. जबकि उनके दामाद जहीर इकबाल भी एक्टर हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने दूर-दूर तक कही भी उनका नाम नहीं लिया. ऐसे में फैंस हैरान है कि आखिर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने दामाद का नाम क्यों नहीं लिया. आइये आपको बताते हैं कि वो कौन एक्टर है जिनकी जिंदगी को शत्रुघ्न सिन्हा अपनी जिंदगी जैसी समझते हैं.

शाॅटगन ने इस एक्टर से की अपनी तुलना

तो बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने जिस एक्टर की तारीफ की है वो चंदू चैंपियन यानि कि कार्तिक आर्यन हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कार्तिक के बारे में बात करते हुए कहा कि 'मेरी तरह वह भी एक आउटसाइडर ही है जिसने इंडस्ट्री में अपनी जगह और शानदार पहचान बनाई है' जब मैं इंडस्ट्री में आया था तो मेरा भी इंडस्ट्री में कोई अपना नहीं था. लेकिन मेरे पास केवल आत्मविश्वास था. आगे शाॅटगन ने कहा कि हमेशा इंडस्ट्री को एक आउटसाइडर एक्टर मिलता है जो बॉलीवुड पर राज करता है. अक्षय कुमार के बाद ये जिम्मेदारी अब कार्तिक आर्यन के कंधों पर आती है, जिसे वह बखूबी निभा रहे हैं.

लोगों ने एक्टर के दामाद को लेकर कही ये बात

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे अपने इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन की तारीफ करते हुए कहा कि 'वह बहुत ईमानदार और मेहनती लड़का है. कार्तिक को जो सफलता मिल रही है, वह उसका हकदार है. इस फिल्म में उसने काफी शानदार एक्टिंग की है. फिल्म में उसके अंदर अलग तरह का जुनून देखने को मिला. उसे मेरी तरफ से उसके आने वाले फ्यूचर के लिए बधाई.' इतना ही नहीं इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करने की भी इच्छा जाहिर की.  अब लोग शाॅटगन के इस बयान पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने पूछा, 'सर जहीर इकबाल भी एक एक्टर ही हैं', दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- 'शायद शत्रुघ्न सिन्हा जी को बेटी सोनाक्षी और दामाद जहीर याद नहीं आए.'

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने अपने धमाकेदार डांस से हिलाया स्टेज, जमकर लगाए ठुमके

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Kartik Aaryan Shatrughan Sinha latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Shatrughan Sinha praises this actor Shatrughan Sinha On Kartik Aaryan
Advertisment