Navratri Special: मां दुर्गा बन छा गईं ये TV एक्ट्रेसेस, नवरात्रि पर देखें दिव्य देवी रूप
Actresses Played Devi Durga: नौ दिनों के शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाले हैं. टीवी के कई शोज में आपने एक्ट्रेसेस को देवी रूप में देखा होगा. इन अभिनेत्रियां ने पर्दे पर मां दुर्गा का किरदार निभाकर जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं. इनके दिव्य अवतार को देख लोग उनके मुरीद हो गए थे.
टीवी की फेमस एक्ट्रेस रहीं मौनी रॉय ने देवी दुर्गा अवतार से अपना भौकाल जमाया था. वह इस किरदार में दर्शकों को काफी पसंद आई थीं. न सिर्फ सती माता बनकर बल्कि मौनी ने देवी दुर्गा रूप दिखाकर भी सबके होश उड़ा दिए थे.
2/6
Sonarika Bhadoria
एक्ट्रेस सोनालिका भदौरिया 'देवो के देव' में माता पार्वती बनी थीं. उन्होंने इस किरदार में अपने दिव्य रूप से सबको नतमस्तक होने के लिए मजबूर कर दिया था. उन्होंने इस शो पर माता काली से लेकर देवी दुर्गा तक का रूप धारण किया था.
3/6
Pooja Sharma
पूजा शर्मा ने मां दुर्गा के रोल में सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की है. खासतौर पर वह मां काली बनकर सबका दिल जीत चुकी हैं. 'महाकाली' और अंबिका सीरियल में पूजा ने मां दुर्गा के नौ रूप दिखाए गए और दर्शकों दंग रह गए.
Advertisment
4/6
Akanksha Puri
आकांक्षा पुरी भले आज टीवी से दूर हैं लेकिन 'विघ्नहर्ता गणेश' शो में वह देवी पार्वती बनकर छा गई थीं. आकांक्षा के दिव्य और पवित्र रूप को देखकर फैंस ने उन्हें जमकर सराहा था.
5/6
Rati Pandey
टीवी एक्ट्रेस रति पांडे 'देवी आदि अपराशक्ति' में मां दुर्गा का किरदार निभाया था. दुर्गा अवतार में रति को देख लोग हाथ जोड़ लेते थे.
6/6
madirakshi mundle
मदिराक्षी मुंडले टीवी की सबसे पसंदीदा अभिनेत्री रही हैं. उन्होंने 'विघ्नहर्ता गणेश' सीरियल में माता पार्वती बनकर सबके होश उड़ा दिए थे. लोग उनके दिव्य अवतार को देख उन्हें देवी का रूप मानने लगे थे.