sharda sinha का गुलाबी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार..दहाड़े मारकर रोया बेटा अंशुमन, जुटी हजारों फैंस की भीड़

शारदा सिन्हा का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. छठ पूजा शुरू होने के एक दिन पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. आज पटन के गुलाबी घाट पर उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
sharda sinha funeral

sharda sinha funeral :बिहार की लीजेंड्री सिंगर शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. दिग्गज सिंगर के पार्थिव शरीर को राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास पर बुधवार को लाया गया था. आज 7 नवंबर को पटना के गुलाबी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. बेटे अंशुमान ने आंखों में आंसुओं के साथ मां को मुखाग्नि दी. सोशल मीडिया पर शारदा सिन्हा के अंतिम संस्कार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उन्हें आखिरी विदाई देने पूरे बिहार से फैंस की भीड़ जुटी थी. छठ पूजा से पहले शारदा सिन्हा दुनिया को अलविदा कह गईं. 

Advertisment

sharda sinha

ये भी पढ़ें- घर का क्लेश छोड़ ऐश्वर्या-अभिषेक बड़े पर्दे पर करेंगे रोमांस...इस फिल्म में आएंगे साथ नजर

दहाड़े मारकर रोया बेटा
शारदा सिन्हा का आज पटना में भारी भीड़ और परिवार के बीच अंतिम संस्कार हो गया है. बेटा अंशुमन मां को मुखाग्नि देने के बाद उनके पैर पकड़कर रोने लगा. अंशुमन को दहाड़े मारकर रोते देख वहां मौजूद हर कोई फफक-फफकर रोने लगा. सभी फैंस और मौजूद लोगों की आंखों में आंसू थे. 

sharda sinha

भारी पुलिस बल के बीच हुआ अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर बिहार के कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हुए थे. भारी पुलिस बल और राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा को आखिरी बार विदा कर दिया गया. इस दौरान हर कोई गमगीन नजर आया. इस अंतिम संस्कार में शारदा सिन्हा के हजारों फैंस की भीड़ जुटी थी. सभी लोग कैमरे में उनकी अंतिम विदाई के पल कैद कर रहे थे. 

sharda sinha

छठ महापर्व पर हुई शारदा सिन्हा की अंंतिम विदाई
शारदा सिन्हा के निधन परप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व बिहार मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव , समेत बालीवुड हस्तियों ने शोक जताया था. सोशल मीडिया पर फैंस उनके छठ गीत साझा करके दुख जता रहे हैं. आज पूरे बिहार में छठ महापर्व मनाया जा रहा है. वहीं शारदा सिन्हा के गुजरने का दुख भी है. 

sharda sinha

शारदा सिन्हा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व बिहार मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव , समेत बालीवुड हस्तियों ने शोक जताया था. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में मनोज बाजपेयी, हुमा कुरैशी, रवि किशन, मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह समेत सभी कलाकारों ने उनके गुजरने पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी थी. 

sharda sinha Chhath Puja Sharda Sinha death
      
Advertisment