पल भर में उजड़ा Sharda Sinha का हंसता-खेलता परिवार, छठ पर्व पर पसरा मातम, जानिए लोक गायिका के परिवार के बारे में

भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा ने 72 साल की उम्र में आखिरी सास ली है. गायिका को बिहार की स्वर कोकिला भी कहा जाता है. शारदा सिन्हा के निधन से उनके चाहने वाले करोड़ों लोग शोक में है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Sharda Sinha family

Sharda Sinha family

शारदा सिन्हा को पद्यश्री, पद्य विभूषण, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न समेत कई सारे सम्मान से सम्मानित किया गया था. शारदा सिन्हा बहुत दिनों से बीमार थी और दिल्ली के AIIMS में उनका इलाज चल रहा था. 5 नवंबर 2024 को देर रात शारदा सिन्हा का निधन हो गया. शारदा की मौत के बाद उनके घर में मातम पसर गया है. आइए आपको बताते है कि सिंगर के परिवार में कौन-कौन है .

Advertisment

शारदा सिन्हा के पास थी PHD की डिग्री

शारदा सिन्हा का जन्म सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड के हुलास गांव में 1 अक्टूबर 1952 को हुआ था. उनके पिता सुखदेव ठाकुर शिक्षा विभाग में वरीय अधिकारी थे, उनके परिवार में पढ़ाई का काफी ज्यादा महत्व था. उन्होंने बीएड की डिग्री लेने के बाद यूपी से एमए की डिग्री पाई. फिर शारदा सिन्हा ने लंबे समय तक समस्तीपुर के वीमेंस कॉलेज में संगीत की प्रोफेसर के रूप में काम किया. इस कार्यकाल के दौरान ही उनके एलबम लगातार लॉन्च होते रहे और वो दुनिया भर में फेमस होती रही.

8 भाइयों की एकलौती बहन

शारदा सिन्हा अपने 8 भाईयों के बीच इकलौती बहन थी. उनके घर में 35 साल तक किसी लड़की का जन्म नहीं हुआ था. शारदा सिन्हा का बचपन से ही संगीत की तरफ इंटरेस्ट था. उनके पिता, पति और ससुर ने उनका काफी साथ दिया. 

बेटा और बेटी भी है सिंगर

शारदा सिन्हा की शादी डॉ ब्रज किशोर सिन्हा से हुई थी. शारदा सिंहा के पति डॉ ब्रज किशोर सिन्हा का इसी साल 22 सिंतबर 2024 में 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. शारदा सिन्हा के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी शारदा सिन्हा के बेटे का नाम अंशुमान सिन्हा है. जो एक फोल्क सिंगर हैं. तो वहीं शारदा सिन्हा की बेटी का नाम वंदना सिन्हा है ये भी फोल्क सिंगर हैं. शारदा सिन्हा को उनकी मधुर आवाज और गाने की वजह से पद्मश्री और पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. शारदा सिन्हा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने गाए हैं. शारदा सिन्हा ने छठ मैया के भी कई सारे गाने गाए है.

भर्ती रहने के टाइम गाया छठ पर गीत

एम्स में भर्ती रहने के दौरान भी शारदा सिन्हा ने छठ पर एक गीत रिलीज किया था, जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. हालांकि स्वास्थ्य खराब होने के कारण गाने का वीडियो नहीं आ पाया था. लेकिन बाद में उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने पुराने फोटोज और वीडियो को एक साथ मिलाकर इस गाने का वीडियो जारी किया, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: भरी स्टेज पर सपना चौधरी का खींच लिया हाथ और कर दी ऐसी हरकत, देखने वालों की झुक गईं नजरें

Sharda Sinha passes away sharda sinha family bihar supaul news sharda sinha Sharda Sinha Death News Update sharda sinha chhath song Supaul Sharda Sinha death
      
Advertisment