SRK की फिल्म के सेट पर भड़क गई थी आग, हादसा देख स्टंटमैन शाम कौशल हो गए बेहोश

मशहूर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने कई फिल्मों में स्टंट सीन करवाए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से जुड़ा दिलचस्प किस्सा बताया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Om Shanti Om

Om Shanti Om Fire Scene: विक्की कौशल के पिता शाम कौशल एक अनुभवी एक्शन डायरेक्टर हैं. वह फिल्मों में एक्शन सीन और स्टंट सीन को अंजाम देते हैं. शाम कौशल ने कई फिल्मों में हिट स्टंट सीन दिए हैं. अपने लंबे करियर में शाम कौशल ने बी-टाउन के दिग्गजों के साथ काम किया है. इनमें शाहरुख खान भी शामिल हैं. एक इंटरव्यू में शाम कौशल ने फराह खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से जुड़ा एक किस्सा बताया है. उन्होंने फिल्म के हिट फायर सीन के बारे में बात की है. सेट पर चारो ओर आग फैल गई थी जिसे देखकर खुद स्टंटमैन ही बेहोश हो गए थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार...बोला- बिश्नोई हमारा दोस्त, सुनाई काले हिरण की नई कहानी

ओम शांति ओम में असली था फायर सीन
फ्राइडे टॉकीज को दिए इंटरव्यू में शाम कौशल ने पुरानी यादें ताज़ा की हैं. उन्होंने 2007 की अपनी हिट फ़िल्म ओम शांति ओम के सेट पर काम करने के दिनों को याद किया. उन्होंने अपने करियर में कई एक्शन का निर्देशन किया है, लेकिन ओम शांति ओम के फायर सीन के समय उनकी हालत खराब हो गई थी. ये उनकी लाइफ में शूट किया गया सबसे मुश्किल स्टंट सीन था. शाम कौशल ने बताया, उस समय VFX तकनीक नहीं थी. इसलिए फायर शूट के दौरान, उन्होंने सेट पर असली आग जलाई, जिसमें तीन कैमरे और 60 टीम के सदस्य काम कर रहे थे.

हार्ट अटैक जैसी हालत हो गई थी 
शाम कौशल ने बताया कि शूटिंग के समय, लाइटिंग और आग बुझाने के बारे में बहुत सतर्क थे क्योंकि थोड़ी सी भी देरी उनके लिए हानिकारक साबित हो सकती थी. उन्होंने तुरंत कहा कि आग के साथ शूटिंग के वे 4-5 दिन उनके लिए बहुत मुश्किल थे. शूटिंग खत्म होने के बाद, वे एक कोने में जाकर रो पड़े. शाम ने कहा, “ये ऐसे पल होते हैं जो आपको मार देते हैं और आपको ऐसा लगता है कि आपको दिल का दौरा पड़ने वाला है. मैं कभी-कभी टूट जाता हूं.”

शाहरुख ने बढ़ाया था हौसला
शाम कौशल ने बताया कि, शाहरुख खान उनकी मदद के लिए आगे आए थे. शम को बेचैन और परेशान देखकर किंग खान के उनके पास आकर कहा, "पाजी टेंशन न लें, मैं ऐसे निकल जाऊंगा." उन्होंने बताया कि फिल्मों में स्टंटमैन का काम आसान नहीं है. आज भी, वह डर के साथ सेट पर जाते हैं, उम्मीद करते हैं कि सब कुछ ठीक हो जाए."

विक्की कौशल शाहरुख खान SRK Shah Rukh Khan Sham Kaushal actor shah rukh khan
      
Advertisment