'मोदी जी बंद कर दीजिए उनकी इस तरह की हरकतों को', पहलगाम हमले पर भड़के मुकेश खन्ना ने PM से की ये मांग

Pahalgam Terror Attack : मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है और पाकिस्तान पर हल्ला बोला है.

Pahalgam Terror Attack : मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है और पाकिस्तान पर हल्ला बोला है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने जिस तरह निहत्थे सैलानियों को अपना शिकार बनाया है, उसकी आम जनता से से लेकर सेलेब्स तक हर कोई निंदा कर रहा है. अब तक इस घटना पर कई सेलेब्स रिएक्ट कर अपना दुख जाहिर कर चुके हैं. वहीं अब हाल ही में छोटे पर्दे के पॉपुलर सुपरहीरो शो शक्तिमान से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर एक वीडियो शेयर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisment

मुकेश खन्ना ने मोदी से की ये मांग

इस वीडियो को शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा है 'अब तक मुझे लगता था कि आतंकवाद को कोई धर्म नहीं होता है, वे सिर्फ फंडिंग और तबाही मचाने के लिए ऐसा करते हैं.  लेकिन जब हाल ही में पहलगाम में 26 लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें मौत के घाट उतारा गया तो अब मुझे पता लग गया है कि वाकई आतंकवाद की एक जाति होती है और एक धर्म होता है.' इसके अलावा भी मुकेश खन्ना ने इस वीडियो में काफी कुछ कहा है और पाकिस्तान पर हल्ला बोला है. साथ ही उन्होंने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कठोर कदम उठाने की अपील भी की है.

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Mukesh Khanna Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack
      
Advertisment