Shah Rukh Khan की तरह इन स्टार्स ने भी परिवार के लिए छोड़ी शराब-सिगरेट, एक एक्ट्रेस भी थीं चेन स्मोकर

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स रहे हैं जिन्होंने अपनी शराब या स्मोकिंग की लत का खुलासा करके सबके होश उड़ा दिए थे. इनमें ऋषि कपूर से लेकर पूजा भट्ट का नाम भी शामिल है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Stars Quit Smoking and Drink

Stars Quit Smoking and Drink: बॉलीवुड में फिल्म स्टार्स का शराब का शौकीन होना कुछ नई बात नहीं है. शोबिज इंडस्ट्री कई बार स्टार्स ने अपनी नशे और स्मोकिंग की लत को स्वीकार किया है. हाल में सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी बताया कि वह एक दिन में 100 सिगरेट फूंक जाते थे. पर अब उन्होंने स्मोकिंग करना छोड़ दिया है. एक्टर के इस बयान के बाद हमें कुछ ऐसे स्टार्स याद आ गए जिन्होंने अपनी सेहत के लिए सिगरेट पीना छोड़ दिया था. इनमें से कुछ ने यह फैसला अपने परिवार के लिए भी लिया था.

Advertisment

सलमान खान
सलमान खान को कई मौकों पर सिगरेट पीते देखा गया है. एक जमाने में आपके भाईजान चेन स्मोकर हुआ करते थे और कई सिगरेट पी जाते थे. इस गंदी आदत की वजह से सलमान को फेशियल नर्व डिसऑर्डर हो गया और उन्होंने हमेशा के लिए स्मोकिंग छोड़ दी.

ऋतिक रोशन
हैंडसम हंक एक्टर ऋतिक रोशन के डांस और फिटनेस के लोग दीवाने हैं. पर रूटीन लाइफ में ऋतिक को भी स्मोकिंग की लत थी. बहुत कोशिशों के बाद उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया था.

अर्जुन रामपाल
एक जमाने में एक्टर अर्जुन रामपाल भी स्मोकिंग की बुरी आदत के शिकार थे. उनकी ये आदत ऋतिक रोशन ने छुड़वाने में मदद की थी. ऋतिक ने अर्जुन को अपनी ट्रिक बताई और उनकी स्मोकिंग की आदत छूट गई थी.

रणबीर कपूर
प्लेबॉय का टैग रखने वाले एक्टर रणबीर कपूर छोटी उम्र से ही स्मोकिंग करने लग गए थे. उन्होंने बताया कि वह 15 साल की उम्र से सिगरेट पीने लगे थे. फिर इस बुरी आदत को छोड़ने के लिए ऑस्ट्रिया गए थे. 'बर्फी' फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर ने सिगरेट पीना पूरी तरह बंद कर दिया था.

कोंकणा शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेनशर्मा भी एक जमाने में चेन स्मोकर रही हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपने बच्चे की हेल्थ को लेकर कड़ा फैसला लिया और हमेशा के लिए सिगरेट पीना छोड़ दिया था. 

पूजा भट्ट
एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने खुलेआम अपने शराबी होने की बात कुबूल की थी. उन्होंने बताया था कि वह शराब के नशे में डूब गई थीं. फिर पिता महेश भट्ट के कहने पर उन्होंने शराब की लत से छुटकारा पाया और अपनी सेहत पर ध्यान दिया.

konkana sen Konkana Sen Sharma Shah Rukh Khan actor shah rukh khan Salman Khan
      
Advertisment