दूध खरीदने तक के नहीं थे पैसे, पाई-पाई के लिए हुआ मोहताज, शाहरुख-काजोल संग काम कर चुके हीरो ने बताई अपनी कहानी

Actor Adi Irani Struggle Story: बॉलीवुड का ये एक्टर एक समय में काफी तंगी का सामना कर रहा था, उन्होंने बताया कि उनके पास बेटी के लिए दूध खरीदने के भी पैसे नहीं थे.

Actor Adi Irani Struggle Story: बॉलीवुड का ये एक्टर एक समय में काफी तंगी का सामना कर रहा था, उन्होंने बताया कि उनके पास बेटी के लिए दूध खरीदने के भी पैसे नहीं थे.

author-image
Uma Sharma
New Update
yjgj

Image Source Social Media

Actor Adi Irani Struggle Story: हम सभी जानते हैं कि शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'बाज़ीगर' में बॉक्स ऑफिस पर कितना गदर मचाया था. जी हां, इस फिल्म के हर किरदार को लोग आज भी याद रखते हैं. वहीं इसी फिल्म में इन स्टार्स के साथ नजर आए आदि ईरानी इस समय में सुर्खियों में आ गए हैं. एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि एक समय में उनके पास अपनी बेटी के लिए दूध खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे. आइए हम आपको बताते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा...

पैसों के लिए मोहताज थे एक्टर

Advertisment

आपको बता दें कि एक मीडिया इंटरव्यू में बात करते हुए आदि ईरानी ने अपने संघर्ष पर बात की है. उन्होंने बताया है कि वो फिल्म  इंडस्ट्री में काफी मुश्किल समय से गुजरे हैं. आदि ने इंटरव्यू में कहा, 'मेरी पहली बेटी का जन्म 1995 में हुआ था, और उस समय दूध की कीमत 5 रुपये थी और कभी-कभी मेरे पास वो भी नहीं होता था. मैं दूध तक नहीं खरीद पता था. हर दिन मुझे शहर में जाकर लोगों से नौकरी और काम के लिए मिलना पड़ता था और मैंने अपने दोस्त की  स्कूटर उधार ली थी. कभी-कभी मेरे टैंक भरवाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे.' 

काम के लिए खाई दर-दर की ठोकरें

आदि ने आगे कहा, 'जब वो पेट्रोल का खर्चा नहीं उठा सकते थे, तो वो बस स्टॉप तक पैदल जाते थे. लोग उनसे पूछते थे कि वो वहां क्यों हैं और वो उस समय झूठ बोलते थे कि वो किसी दोस्त का इंतजार कर रहे हैं. वो कहते थे, 'तुम्हें बस में सफर करने की क्या जरुरत है?' और फिर मैं चुपके से घर लौट आता था.' 

बहन की मदद लेने से कर दिया था इंकार

एक्टर ने अपनी बहन अरुणा ईरानी के बारे में बात करते हुए कहा, 'उनकी बहन ने कई बार हेल्प ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने अपनी बहन से मदद लेने से इंकार कर दिया. आदि ने कहा कि वो अरुणा ईरानी के भाई हैं इसका मतलब ये नहीं कि वो हार बार उनकी मदद करती रहें, ये जर्नी उनकी अपनी थी और उनकी बहन का भी अपना परिवार था जिकसी उन्हें देखभाल करनी थी.' 

ये भी पढ़ें: Birthday Special: फ्लॉप फिल्म से डेब्यू के बाद भी कैसे बन गई Rasha Thadani स्टारकिड्स में सबसे पॉपुलर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan Kajol latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Actor Adi Irani Adi Irani Struggle Story
Advertisment