शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम का टैलेंट दिखा, ब्रूनो मार्स का गाना गाकर जीता फैंस का दिल

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के 12 वर्षीय छोटे बेटे अबराम का सिंगिंग टैलेंट वायरल ब्रूनो मार्स और लेडी गागा का गाना गाकर जीता फैंस का दिल. जानिए पूरी खबर.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Shah Rukh Khan Son Abram image

Photograph: (Social Media)

Abram Viral Video: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बच्चे भी अब टैलेंटेड साबित हो रहे हैं. पहले उनके बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने अपनी स्क्रिप्ट राइटिंग और फिल्म प्रोडक्शन स्किल्स से सबको इंप्रेस किया था, और अब उनके छोटे बेटे अबराम खान (AbRam Khan) ने भी अपनी सिंगिंग से लोगों का दिल जीत लिया है. हाल ही में अबराम का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह मशहूर सिंगर ब्रूनो मार्स (Bruno Mars) का गाना गाते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

अबराम का वायरल वीडियो: पूरे परिवार में टैलेंट की भरमार

अबराम अभी सिर्फ 10 साल के हैं, लेकिन उनके टैलेंट की झलक इस वीडियो में साफ देखी जा सकती है. वीडियो में वह बड़े ही आत्मविश्वास के साथ ब्रूनो मार्स का गाना गा रहे हैं, जिसे देखकर फैंस उनके टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं.

शाहरुख खान का परिवार हमेशा से ही टैलेंटेड रहा है. उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने हाल ही में जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, वहीं आर्यन खान भी अपने डायरेक्शन और बिजनेस वेंचर्स में व्यस्त हैं. अब अबराम की सिंगिंग देखकर फैंस को लगने लगा है कि यह परिवार सच में टैलेंट की खान है.

क्या अबराम भी एक्टिंग में आएंगे?

शाहरुख खान के फैंस अब यह सवाल कर रहे हैं कि क्या अबराम भी अपने पिता की तरह बॉलीवुड में कदम रखेंगे? हालांकि, अभी तक शाहरुख या गौरी खान ने इस पर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन अबराम का टैलेंट देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि भविष्य में वह भी किसी न किसी रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना नाम बनाएंगे.

शाहरुख खान के परिवार में टैलेंट की कोई कमी नहीं है.अबराम खान का यह वीडियो साबित करता है कि वह भी किसी से कम नहीं हैं. अब देखना होगा कि आने वाले सालों में वह किस दिशा में अपना करियर बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: Sapna Awasthi on Shah Rukh Khan: छैंया छैंया' सिंगर सपना अवस्थी बोलीं - शाहरुख खान मेरे लिए लकी साबित हुए

Shah Rukh Khan son name Entertainment News in Hindi Bruno Mars bollywood news hindi Lady gaga video shah rukh khan son abram khan Lady gaga songs Shah Rukh Khan Son Lady Gaga
      
Advertisment