Shah Rukh Khan को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड....इवेंट में बुजुर्ग को दिया धक्का, हो गए ट्रोल

शाहरुख खान हाल में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से से सम्मानित किया है. इवेंट से किंग खान का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसके लिए यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

शाहरुख खान हाल में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से से सम्मानित किया है. इवेंट से किंग खान का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसके लिए यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Shah Rukh Khan Locarno film festival

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इंटरनेशनल लेवल पर भारत का सिर ऊंचा किया है. उन्हें दुनियाभर में लोग पहचानते हैं. एक्टर को हाल में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 (Locarno film festival 2024) में सम्मानित किया गया था. उन्हें पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड (Pardo alla Carriera) दिया गया है. सोशल मीडिया पर किंग खान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इवेंट में एक्टर काफी डैशिंग लुक में नजर आए. हालांकि, एक वीडियो ने शाहरुख खान के खिलाफ यूजर्स को नाराज कर दिया. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल से शाहरुख का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisment

शाहरुख ने बुजुर्ग को दिया धक्का
शाहरुख खान ने शनिवार, 10 अगस्त को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में शामिल हुए थे. उन्हें वहां का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड पार्डो अला कैरियरा या करियर लेपर्ड से सम्मानित किया गया था. इस अवॉर्ड को पाने वाले वो पहले भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं. हालांकि, रेड कार्पेट पर किंग खान एक शख्स के साथ बदसलूकी करते दिखे. इवेंट से एक वीडियो काफी वायरल है. इसमें दावा किया गया है कि उन्होंने सोलो तस्वीरों के लिए पोज देते समय एक बुजुर्ग को 'धक्का' दे दिया था. 

यूजर्स ने किंग खान को बताया घमंडी
ट्विटर पर वायरल क्लिप में शाहरुख खान फोटोग्राफरों के पास खड़े एक बुजुर्ग को धक्का देते नजर आ रहे हैं, ताकि वह फोटो खिंचवाते समय फ्रेम में न आए. हालांकि, पूरा मामला क्या है ये कहना मुश्किल है. इस क्लिप के लिए यूजर्स शाहरुख खान को घमंडी बताकर ट्रोल कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने कहा, "उसने उस बूढ़े आदमी को धक्का दिया!!! शर्म आनी चाहिए शाहरुख खान." कई लोगों ने लिखा, "शाहरुख, हमेशा लोगों के साथ बदतमीजी करते हैं, वो सिर्फ अच्छा इंसान होने का दिखावा करते हैं.."

दूसरी ओर ट्विटर पर शाहरुख खान के फैंस की पूरी फौज उतर आई. उन्होंने इस वीडियो के जरिए शाहरुख खान के ट्रोलर्स को जवाब दिया और कहा कि, वह फोटोग्राफर्स के साथ मस्ती कर रहे हैं. हो सकता है वो शख्स उनका दोस्त हो और वो इसे फ्रेम से हटा रहे हो. 

Shah Rukh Khan Bollywood News in Hindi Bollywood News bollywood news hindi actor shah rukh khan Bollywood news and gossip Bollywood News gossip locarno film festival
Advertisment