इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा
पुरी वैश्विक अध्यात्म और स्वास्थ्य गंतव्य के रूप में उभरने के लिए तैयार : मुकेश महालिंग

IIFA में बजने लगा 'ऊ अंटा वामा' तो शाहरुख बने सामंथा...विक्की कौशल संग किया ऐसा सेक्सी डांस, VIDEO

IIFA 2024: अबू धाबी में आयोजित आईफा 2024 को इस बार शाहरुख खान और विक्की कौशल ने साथ में होस्ट किया है. सोशल मीडिया पर अवॉर्ड फंक्शन का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है.

IIFA 2024: अबू धाबी में आयोजित आईफा 2024 को इस बार शाहरुख खान और विक्की कौशल ने साथ में होस्ट किया है. सोशल मीडिया पर अवॉर्ड फंक्शन का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Oo Antava

Shah Rukh Khan-Vicky Kaushal IIFA: बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड शो आईफा 2024 का आगाज हो गया है. इस बार शो में नये कलाकारों ने जमकर मौज लूटी है. इस बार आईफा को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने होस्ट किया है. उनके साथ को-होस्ट बने राइजिंग स्टार विक्की कौशल जिन्होंने किंग खान के साथ स्टेज शेयर किया. इस जोड़ी ने अपनी बेबाकी और होस्टिंग से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. स्टेज पर शाहरुख और विक्की ने जमकर मस्ती की. इसका एक नमूना हमें एक वीडियो में देखने को मिला है. एक वीडियो में विक्की और किंग खान दोनों साउथ के ब्लॉकबस्टर आइटम सॉन्ग पर थिरक रहे हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड से रिटायर होंगे शाहरुख खान...IIFA Awards में किया खुलासा, क्रिकेटर धोनी से निकला कनेक्शन

सामंथा बने शाहरुख खान
आईफा में शाहरुख खान और विक्की कौशल ने जमकर मस्ती की. स्टेज पर इस जोड़ी ने दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. एक मोमेंट के लिए किंग खान सामंथा रुथ प्रभु बन गए. उन्होंने विक्की कौशल के साथ'पुष्पा:द राइज'  के गाने ऊं अंटावा पर सेक्सी डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ऊ अंटावा पर थिरके शाहरुख
आईफा के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान और विक्की कौशल ब्लैक सूट में 'ऊ अंटावा' पर जमकर डांस कर रहे हैं. शाहरुख सामंथा बने हैं और विक्की कौशल ने नकली पुष्पराज का अवतार लिया है. दोनों का सिजलिंग डांस देखकर सबकी हंसी छूट जाती है. किंग खान विक्की कौशल पर लटक जाते हैं और समांथा के स्टेप्स को कॉपी करते हुए फनी डांस कर रहे हैं.

इसके अलावा शाहरुख और विक्की कौशल ने मिलकर 'मेरे महबूब मेरे सनम' पर भी ताबड़तोड़ डांस किया था. दोनों की केमिस्ट्री देखकर फैंस इसको काफी पसंद कर रहे हैं. विक्की कौशल ने किंग खान के साथ स्टेज शेयर करने को एक सपना पूरा होने जैसा बताया है. 

अवॉर्ड फंक्शन में शाहरुख खान ने फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया है. उन्होंने स्टेज पर जाकर मणिरत्नम के पैर छुए और अवॉर्ड रिसीव किया. साथ ही करण जौहर के रिटायरमेंट सवाल पर कहा कि लीजेंड कभी रिटायर नहीं होते वह इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी जैसे हैं. 

Shah Rukh Khan actor shah rukh khan
      
Advertisment