/newsnation/media/media_files/2024/11/17/HhZxe8Sg3e35MOEg23DX.jpg)
Renuka Israni Mahabharat
Renuka Israni Mahabharat: 80 के दशक में बी आर चोपड़ा का शो 'महाभारत' तो आपको याद ही होगा. इस शो ने ही नहीं बल्कि इसके कलाकारों ने भी लोगों के दिलों पर एक खास जगह बनाई थी. इन्हीं में से एक किरदार था, गांधारी का जो एक्ट्रेस रेणुका इसरानी ने निभाया था. एक्ट्रेस ने जब ये रोल किया था तब वो महज 22 साल की थी और उन्होंने अपने से 7 साल बड़े एक्टर की मां का रोल निभाया था. शो में पुनीत इस्सर दुर्योधन बने थे. 100 बच्चों की मां बनीं ये एक्ट्रेस आज कहां हैं और क्या कर रही हैं, चलिए जानते हैं.
22 साल की उम्र में बनीं 100 बच्चों की मां
एक्ट्रेस रेणुका इसरानी ने महज 22 साल की उम्र में 100 कौरवों की मां का किरदार निभाया था. लेकिन एक्ट्रेस का सपना एक्टिंग नहीं डॉक्टर बनना था लेकिन वो एक्ट्रेस बन गईं और दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया. एक्ट्रेस ने अपने करियर में करीब 70-80 सीरियल्स और 10-15 टेलीफिल्म्स में काम किया है. लेकिन एक्ट्रेस को आज भी गांधारी के रोल से ही जाना जाता है. एक्ट्रेस को फेमस टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में भी देखा गया था. इसके बाद साल 2014 में एक्ट्रेस ने एक्टिंग से दूरी बना ली.
अब क्या कर रहीं रेणुका इसरानी
बता दें, रेणुका इसरानी 58 साल की हो चुकी हैं और आज भी वो सिंगल बिना शादी के जीवन बिता रही. 100 कौरवों की मां का रोल निभाने वाली इस एक्ट्रेस कि रियल लाइफ में कोई संतान नहीं है. वहीं साल 2014 में एक्टिंग छोड़ने के बाद उन्होंने अपने पैरेंट्स की सेवा करने के लिए ब्रेक ले लिया था. कुछ साल पहले उनके पिता का निधन हो गया था. हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी नई और पुरानी तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं.