'सपने सुहाने' फेम Roopal Tyagi ने की सगाई, बॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर पहनाई रिंग

Sapne Suhane Ladakpan Ke Fame Roopal Tyagi Engagement: 'सपने सुहाने लड़कपन के' फेम रूपल त्यागी ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड 'नोमिश भारद्वाज' से सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

Sapne Suhane Ladakpan Ke Fame Roopal Tyagi Engagement: 'सपने सुहाने लड़कपन के' फेम रूपल त्यागी ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड 'नोमिश भारद्वाज' से सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sapne Suhane Ladakpan Ke Fame Roopal Tyagi Engagement

Roopal Tyagi Photograph: (Instagram)

Sapne Suhane Ladakpan Ke Fame Roopal Tyagi Engagement: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और 'सपने सुहाने लड़कपन के' फेम रूपल त्यागी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. और इसकी वजह है उनकी ड्रीम सगाई. जी हां, रूपल ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड 'नोमिश भारद्वाज' से सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वहीं, इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर आते ही तहलका मचा दिया है. रूपल के बॉयफ्रेंड 'नोमिश भारद्वाज' ने उन्हें बिलकुल फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया. इस खास पल की हर तस्वीर में रूपल की खुशी साफ नजर आ रही है.

Advertisment

नोमिश ने रूपल को फिल्मी अंदाज में किया प्रपोज 

रूपल त्यागी और नोमिश की कैमिस्ट्री शेयर की गई तस्वीरों में साफ दिखाई दे रही है. नोमिश ने एक्ट्रेस को फिल्मी अंदाज में घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया, रिंग पहनाई और इतना ही नहीं, नोमिश ने फूलों के साथ अपना प्यार भी जताया. वहीं, रूपल भी रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए, कभी लवी-डवी पोज देते हुए नजर आ रही हैं.

हर फोटो में दोनों की खुशी और प्यार झलक रहा है. रेड हॉल्टर-नेक ड्रेस, लॉन्ग ईयररिंग्स, वॉच और गॉगल्स के साथ रूपल का लुक इस पूरे प्रपोजल सीन को और भी ग्लैमरस बना रहा था. साथ ही एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमेशा के लिए हां', जिससे देख फैंस भी बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. वहीं, टीवी इंडस्ट्री से उनके कई दोस्तों ने भी पोस्ट पर कमेंट कर कपल को जल्द शादी की शुभकामनाएं दीं.

रूपल ने इन शो में किया काम 

बता दें, रूपल त्यागी के टीवी सफर की शुरुआत शो 'कसम से' से हुई थी, जिसमें उनका रोल छोटा था, लेकिन उन्होंने जल्दी ही इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली. इसके बाद रूपल ने 'हमारी बेटियों का विवाह' 'दिल मिल गए' 'एक नई छोटी से जिंदगी' 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 2' और 'झलक दिखला जा 4' जैसे शो में काम किया. लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान साल 2012 में आए शो 'सपने सुहाने लड़कपन के' से मिली, जहां रूपल 'गुंजन मयंक गर्ग' का रोल निभाया. इस शो में रूपल की एक्टिंग, ऑन-स्क्रीन प्रेज़ेंस और बोल्ड सीन की काफी चर्चा हुई. वहीं, फैंस अब रूपल की सगाई के बाद उनकी शादी की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इस कपल के सिर सजा पति पत्नी और पंगा की जीत का ताज, मिली अनोखी लड्डुओं वाली ट्रॉफी

Roopal Tyagi Nomish Bhardwaj Roopal Tyagi Engagement sapne suhane ladakpan ke
Advertisment