/newsnation/media/media_files/2024/10/24/bWybcGdKzhS67gINQ9Zf.jpg)
सपना चौधरी के साथ छेड़खानी
Sapna Choudhary viral video: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने ठुमके और डांस से दर्शकों को दीवाना बना देती हैं. सपना के डांस वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें उनका एक से बढ़कर एक अंदाज देखने को मिलता है. उनका डांस देखने के लिए बूढ़े-जवान सभी बेताब नजर आते हैं. नया हो या पुराना सपना का हर गाना सोशल मीडिया पर लोगों के बीच गर्दा उड़ाता है. अक्सर सपना के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें उनका अंदाज देख फैंस बेकाबू हो जाते हैं.
डांस के दौरान होती है बदतमीजी
हालांकि इन परफॉर्मेंसेज के दौरान सपना को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों के तानों के साथ-साथ वह कई बार उनकी बदसलूकी का बी शिकार हो जाती हैं. सपना चौधरी कई बार इंटरव्यू में इसपर बात भी कर चुकी हैं. इसी बीच सपना एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक दिलफेंक-बदतमीज लड़का उनके साथ डांस परफॉर्मेंस के दौरान छेड़खानी करता नजर आ रहा है.
सपना चौधरी के साथ डांस के दौरान फैन ने की छेड़खानी, देखें वायरल वीडियो pic.twitter.com/vM3CW87iu2
— Entertainment updates (@SarikaSwar3244) October 24, 2024
बदतमीज लड़के ने की सपना के साथ छेड़खानी
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना अपने अंदाज में मस्त 'छत पे सोया था बहनोई मैं तन्ने समझ कर सो गयी' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान वह फिरोजी और व्हाइट कलर का सलवार-सूट पहने नजर आ रही हैं. सपना डांस कर रही होती हैं इसी बीच डांस देखने आया एक मनचला अचानक आकर उन्हें गाल पर किस कर लेता है. ये देखकर सपना घबरा जाती हैं और तुरंत डांस रोकर वहां से चली जाती हैं, जहां उनके टीम के लोग मौजूद होते हैं. वहीं इस दौरान सपना को अपना गाल साफ करते हुए भी देखा सकता है. अब सपना का ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि सपना के साथ इससे पहले भी कई बार सरेआम छेड़खानी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- विद्या बालन ने की तृप्ति डिमरी की घनघोर बेइज्जती, इवेंट में दिखी दोनों के बीच दरार