viral video: सपना चौधरी के सूट के अंदर नोट डालने लगा था डांस देखने आया मनचला, देखें वायरल वीडियो

Sapna Choudhary viral video: सपना चौधरी अपने ठुमके और डांस से दर्शकों को दीवाना बना देती हैं. सपना के डांस वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. इसी बीच सपना एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें नशे में धुत्त एक शख्स उनके साथ गंदी हरकत करता दिख रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-15-Oct-2024-08-35-PM-9349

स्टेज पर हुई सपना के साथ गंदी हरकत

Sapna Choudhary viral video: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) देशभर में मशहूर हैं. उनका डांस देखने के लिए बूढ़े-जवान सभी बेताब नजर आते हैं. नया हो या पुराना सपना का हर गाना सोशल मीडिया पर तबाही मचा देता है. अक्सर सपना के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें उनका अंदाज देख फैंस बेकाबू हो जाते हैं. 

Advertisment

स्टेज पर हुई सपना के साथ गंदी हरकत

इसी बीच सपना का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना लाल सूट पहने स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका डांस देख बूढ़े से लेकर जवान और बच्चे तक दीवाने हो रहे है.हालांकि, परफॉर्मेंस के बीच में स्टेज पर एक मनचला लड़का सपना के साथ कुछ ऐसी हरकत कर देता है कि सपना चौधरी भी अनकंफरटेबल हो जाती हैं. इसके बाद वह गुस्से में उस आदमी पर लाल-पीली होते हुए भी नजर आती हैं. 

मनचले ने सपना के सूट में की नोट डालने की कोशिश

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना डांस कर रही होती हैं इसी बीच डांस देखने आया एक मनचला उनके सूट के अंदर नोट डालने की कोशिश करने लगता है. भले ही स्टेज पर सपना चौधरी असहज महसूस कर रही थीं लेकिन उन्होंने दिमाग से काम लिया और लड़के को एकटक गुस्से में देखने लगीं. ऐसे में सपना का ये रिएक्शन देख वो आदमी डर गया और झट से स्टेज से भाग निकला. वैसे बता दें कि सपना के साथ इस तरह के इंसीडेंट कई बार हो चुके हैं. सपना चौधरी को स्टेज शोज के दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों के तानों के साथ-साथ वह कई बार इस तरह की बदसलूकी भी झेली है. सपना चौधरी कई बार इंटरव्यू में इसपर बात भी कर चुकी हैं. इतना ही नहीं एक बार तो लोगों की ऐसी हरकतों से परेशान होकर उन्होंने डांस न करने का भी फैसला किया. हालांकि, सपना ने बड़ी हिम्मत से काम लिया और हार नहीं मानी. फिलहाल इस वक्त उनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

ये भी पढे़ं- सलमान खान की Y+ सिक्योरिटी हुई अपग्रेड, मीडिया पर लगी पाबंदी, उठाए गए ये सख्त कदम

latest-news Haryanvi Dancer Dancer Sapna Chaudhary Haryanvi Dancer Sapna Choudhary Entertainment News in Hindi Actor Dancer Sapna Chaudhary haryanvi dancer sapna Dance Video Viral Video haryanvi song
      
Advertisment