/newsnation/media/media_files/2025/03/01/bymNsah2hamI38kMaWHU.jpg)
Image Source- Social Media
Sanjay Dutt Film 'The Bhootni': हाल ही में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का एक ऐसा मेला लगा है जिसने ऑडियंस को कुछ नया एक्सपीरियंस देने का काम किया है. जिसको बरकरार रखने के लिए संजय दत्त भी इसमें शामिल हो गए है. अभी कुछ ही दिन पहले उनकी फिल्म द भूतनी का टीज़र लांच किया गया जिसमे संजय दत्त एक घोस्टबस्टर की भूमिका में एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ नज़र आएंगे. इस पर चर्चा करते हुए फिल्म के डायरेक्टर सिद्धांत सचदेव ने संजय दत्त के पर्फॉर्म्ड स्टंट्स पर एक ऐसी बात बताई है जो चौंका देने वाली है, क्या है वो बात आइये जानते है.
40 फ़ीट की दीवार से खुद लगाई छलांग
एक बातचीत के दौरान सिद्धांत ने बताया, 'संजय हमेशा से बॉलीवुड एक्शन हीरोज़ में सबसे बड़े स्टार रहे है और 65 साल की उम्र होने के बावजूद संजय ने एक स्टंट के दौरान 40 फ़ीट की दीवार से छलांग लगायी वो भी बिना किसी बॉडी डबल की सहायता के बिना'. इसके साथ ही सिद्धांत ने ये बात भी बताई, 'फिल्म में कुल 5 स्टंट सीक्वेंसेस है और सारे के सारे संजय दत्त ने खुद से ही परफॉर्म किए हैं.'
द भूतनी के बारे में
फिल्म के मेकर्स ने टीज़र में ज़्यादा कुछ रिवील तो नहीं किया है, पर अन्दाज़ा लगाया जाए तो ये फिल्म एक श्रापित पेड़ से जुड़ी हुई एक भूतनी के बारे में लग रही है जिसका इकलौता मकसद है बदला लेना. द भूतनी सिनेमाघरों में 18 अप्रैल 2025 को रिलीज़ की जाएगी जिसमे लीड रोल में है संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी और आसिफ़ खान.
संजय दत्त की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट के मामले में संजय दत्त जैसे कलाकार को पछाड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है क्योंकि इस साल संजय दत्त आपको काफी बार एंटरटेन करने वाले है. संजय की अगली फिल्म है बाघी 4 जिसने वो एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ ज़बरदस्त एक्शन करते हुए नज़र आएंगे. इसके साथ ही संजय सुपरस्टार अक्षय कुमार की आने वाली कॉमेडी ड्रामा फिल्म हाउसफुल 5 और वेलकम टू द जंगल में भी महत्त्वपूर्ण रोल में नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें- Alia Bhatt ने इंस्टाग्राम से Raha की सभी तस्वीरों को किया डिलीट, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह?