/newsnation/media/media_files/2025/02/10/RffhsQUJuryLlpcaDpFN.jpg)
संजय दत्त
बॉलीवुड में कई एक्टर और एक्ट्रेस ऐसे हैं जिनके लिए फैंस की दीवानगी अलग ही है. फैंस अपने फेवरेट एक्टर्स के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है. वहीं अब एक ऐसा ही अजीब मामला सामने आ रहा है. इसमें संजय दत्त की एक फैन ने मरने से पहले एक्टर के नाम अपनी करोड़ों की प्रॉपर्टी कर दी है. एक्टर की फैन का नाम निशा पाटिल बताया जा रहा है. इस बारे में संजय दत्त को जानकारी पुलिस ने दी थी.
फैन ने संजय दत्त के नाम की इतनी दौलत
दरअसल, यह मामला 2018 का है. जब संजय दत्त की फैन निशा पाटिल ने अपनी 72 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके नाम कर दी थी. निशा ने बैंक को कई बार लेटर लिखे थे कि उनकी पूरी संपत्ति उनके फेवरेट एक्टर संजय दत्त के नाम पर की जाए. इस बारे में एक्टर के वकील ने भी कंफर्म किया था. लेकिन संजय दत्त और उनकी टीम ने इस प्रॉपर्टी को लेकर दावा नहीं किया था. उनका कहना था कि न तो संजय दत्त निशा को जानते हैं और न ही कभी मुलाकात हुई. ऐसे में उन्होंने इस प्रॉपर्टी को स्वीकार नहीं किया था.
एक्टर ने किया ऐसे रिएक्ट
वहीं एक्टर संजय दत्त ने इस घटना पर रिएक्ट करते हुए कहा- 'मैं किसी भी प्रकार का दावा नहीं कर रहा हूं. मैं निशा को नहीं जानता था. मगर जब मुझे इस घटना के बारे में पता चला तो मैं खुद भी हैरान हो गया था. लेकिन मैं उनके प्यार और स्नेह का सम्मान करता हूं. '
संजय दत्त की नेटवर्थ
एक्टर की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ करीब 295 करोड़ रुपये है. वह एक फिल्म के 8-16 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. फिल्मों के अलावा वह 'हरारे हरीकेन्स' और बी-लवकैंडी जैसी क्रिकेट टीम के सहमालिक भी हैं. इसके अलावा संजय दत्त के दो प्रोडक्शन हाउस भी हैं. वह कई स्टार्टअप में भी इन्वेस्ट करते हैं. इतना ही नहीं, उनका एक शराब ब्रैंड The Glenwalk भी है. वह मुंबई में 40 करोड़ की कीमत वाले घर में रहते हैं और दुबई में भी उनका खुद का घर है.
ये भी पढ़ें- शादी करने पाकिस्तान जा रहीं राखी सावंत, स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचीं हानिया आमिर