बुलेटप्रूफ बॉडी से लेकर तेज एक्सीलरेशन तक, संजय दत्त की नई 'Tesla Cybertruck' में हैं ये फीचर्स, जानें कीमत

Sanjay Dutt 'Tesla Cybertruck': संजय दत्त ने हाल ही में नई टेस्‍ला साइबरट्रक खरीदी है. ऐसे में जानते हैं इस गाड़ी की कीमत और फीचर्स के बारे में-

Sanjay Dutt 'Tesla Cybertruck': संजय दत्त ने हाल ही में नई टेस्‍ला साइबरट्रक खरीदी है. ऐसे में जानते हैं इस गाड़ी की कीमत और फीचर्स के बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sanjay Dutt

Sanjay Dutt Photograph: (Instagram)

Sanjay Dutt  'Tesla Cybertruck': एलन मस्‍क की टेस्‍ला साइबरट्रक (Tesla cybertruck) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इंडिया में भी कई सेलेब्स  इसे खरीद चुके हैं. अब हाल ही में संजय दत्त को टेस्‍ला साइबरट्रक मुंबई में के साथ स्पॉट किया गया. एक्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में जानते हैं, साइबरट्रक किन खुबियों के साथ आता है और इसकी कीमत क्या है. 

Advertisment

क्या है टेस्ला साइबरट्रक के फीचर्स? 

टेस्‍ला साइबरट्रक को एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने बनाया है. जो एक बुलेटप्रूफ बॉडी के साथ आती है, इसे स्‍टेलनेस स्‍टील से बनाया गया है. इससे ये फायदा होता है कि अगर कभी कोई हादसा हो जाए तो कम नुकसान होता है. ये ट्रक 548 किलोमीटर की रेंज, 845 हॉर्स पावर के साथ आता है. मिड रेंज मॉडल के मुकाबले ये ट्रक 2.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्‍पीड पकड़ लेता है. इसकी टॉप स्‍पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटे हैं. इसमें आगे की ओर 18.5 इंच की टचस्‍क्रीन तो पीछे की ओर 9.4 इंच की स्‍क्रीन दी गई है. 


कितनी है टेस्ला साइबरट्रक की कीमत?

टेस्ला साइबरट्रक के अन्य फीचर्स के बारे में बताए तो इस ट्रेक में आपको 15 स्‍पीकर, 2 सब वूफर, वायरलैस चार्जिंग, 20 इंच के व्‍हील्‍स, बैटरी और ड्राइव यूनिट मिलेगा. इन सभी चीजों में 8 साल या 2.40 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दी जाती है. कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 60 लाख से लेकर 2 करोड़ तक बताई जा रही है.  वहीं, भारत में लान्च की बात करे तो इसे लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन हाल में ही कई खबरें आई थीं, जिसमें यह बताया गया था कि टेस्‍ला ने मुंबई में पहले शोरूम की जगह फाइनल कर दी है.

ये भी पढ़ें- 'तुम पागल हो, 'एक ब्राउन लड़की हॉलीवुड में', Priyanka Chopra को लेकर मैनेजर अंजुला ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Sanjay Dutt Tesla Cybertruck
Advertisment