Advertisment

Sana Makbul बिग बॉस की ट्रॉफी जीतकर बर्थडे पार्टी में पहुंचीं, ऐसे किया फैंस का शुक्रिया

बिग बॉस ओटीटी 3 जीतने के बाद सना मकबूल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने रियलिटी शो से बाहर निकलते ही अपनी दोस्त माही बिज की बेटी की बर्थडे पार्टी में शिरकत की.

Advertisment
author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sana Makbul win
Advertisment

Sana Makbul Win: इस बार बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल ने जीता है. शो जीतने के बाद सना लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद सना पहली बार पब्लिक के बीच नजर आईं. उन्होंने शो जीतकर अपनी दोस्त माही बिज के घर पार्टी में जाना जरूरी समझा. जी हां. सेलेब कपल जय भानुशाली और माही विज ने अपनी बेटी तारा का बर्थडे मानाया था. 3 अगस्त को तारा 5 साल की हो गई थी. इस खास मौके पर कपल ने शानदार पार्टी दी थी जिसमें कसना मकबूल भी पहुंच गईं. वो अपनी ट्रॉफी के साथ पार्टी में गई थीं. सना को देख पार्टी में जैसे चार चांद लग गए. हर कोई उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए एक्साइटेड दिखा.

Advertisment

सना मकबूल ने बर्थडे गर्ल को दी ट्रॉफी
बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल ने तारा की बर्थडे पार्टी में खूब एंजॉय किया. उन्होंने बर्थडे गर्ल तारा के हाथ में अपनी ट्रॉफी दे दी जिसे देखकर वो काफी खुश हुईं. यहां पार्टी में सना काफी स्टाइलिश लुक में नजर आईं. उन्होंने रिप्ड जींस और व्हाइट बैकलेस टॉप पहना था जिसमें डीवा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तारा और बच्चों से मिलकर डीवा बेहद खुश दिखीं और उन्होंने बच्चों को माथे पर किस भी किया.

Advertisment

सना ने फैंस का जताया आभार
बिग बॉस ओटीटी 3 जीतने के बाद सना मकबूल ने फैंस का शुक्रिया भी किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह फैंस के प्यार के लिए धन्यवाद कह रही हैं. वीडियो में सना ने कहा, "मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहती थी. यह एक सामूहिक जीत है. आपने मुझे बहुत प्यार दिया है और मैं चाहूंगी कि आप मुझे यह प्यार और समर्थन देते रहें. #Sanakesitare यह आपका अटूट समर्थन है जिसने ट्रॉफी को घर लाया है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने कितनी नेगेटिविटी का सामना किया, आपके प्यार ने सब कुछ खत्म कर दिया."

Bigg Boss Ott 3 Sana Makbul Bigg Boss Ott 3 Contestants Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul
Advertisment
Advertisment